बिहार चुनाव पर भाजपा सांसद का बयान- हम 2010 का रिकॉर्ड भी तोड़ने जा रहे हैं

बेतिया, 9 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में 11 नवंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान होना है. इस दौरान 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान होगा. चुनाव के दूसरे चरण से पहले Political दलों के बीच बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.

इस दौरान BJP MP संजय जायसवाल ने राजद नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव पर कहा कि माहौल अनुकूल है और जनता ने जो उत्साह दिखाया है वह अभूतपूर्व है. हम 2010 का रिकॉर्ड भी तोड़ने जा रहे हैं.

उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा कि उन्हें 14 तारीख तक जश्न मनाने दीजिए, 14 नवंबर को जब एनडीए की Government बनेगी तो उनके हाथ में गम के अलावा कुछ नहीं बचेगा.

BJP MP संजय जायसवाल ने कहा कि ये दोनों अजीब नेता हैं. तेजस्वी यादव, जो कहते हैं कि वे बिहार में 2.7 करोड़ लोगों को नौकरी देंगे, और राहुल गांधी, जो कहते हैं कि मतदाता नकली हैं, ऐसी बातें कर रहे हैं. तेजस्वी यादव पहले ही हार मान चुके हैं, इसलिए वे इस तरह के बयान दे रहे हैं.

कांग्रेस सांसद और Lok Sabha में नेता विपक्ष राहुल गांधी के जेन-जी वाले बयान पर भी BJP MP ने तीखा हमला बोला. BJP MP संजय जायसवाल ने कहा कि पूरी जेनरेशन जी Prime Minister Narendra Modi के साथ है.

BJP MP ने बेतिया में से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव के पूर्व के बयानों को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में पीएम मोदी और बिहार में सीएम नीतीश कुमार के रहते कोई वैकेंसी खाली नहीं है. अगर तेजस्वी यादव को कुर्सी पर बैठने का शौक है तो वह राजद की कुर्सी पर बैठ सकते हैं.

राहुल-तेजस्वी के बयानों पर पलटवार करते हुए BJP MP ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी ने बिहार के हर आठवें मतदाता को फर्जी कहा है, उससे उनकी मानसिकता का पता चलता है. वे भी जानते हैं कि तेजस्वी यादव को Chief Minister की कुर्सी नहीं मिलेगी.

एमएस/डीकेपी