![]()
केवड़िया, 29 अक्टूबर . India की एकता और अखंडता के सूत्रधार लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर Gujarat के एकतानगर में भव्य आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं. Wednesday को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर एकता परेड की रिहर्सल किया गया.
रिहर्सल के दौरान कलाकारों ने अलग-अलग प्रस्तुतियां दीं. अलग-अलग राज्यों की झांकियां भी निकाली गईं. जवानों ने मोटरसाइकिल स्टंट शो किया. इसमें खासियत यह रही कि एक बाइक पर छह जवान थे, जो अलग-अलग धर्मों की वेशभूषा में दिखे. वहीं ऊपर सरदार पटेल की वेशभूषा के साथ एक जवान खड़ा था.
सरदार पटेल की 150वीं जयंती 31 अक्टूबर को एकता नगर स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर मनाई जाएगी. इस कार्यक्रम में Prime Minister Narendra Modi भी हिस्सा लेंगे.
इस अवसर पर सांस्कृतिक उत्सव और राष्ट्रीय एकता परेड आयोजित होगी, जिसमें बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी जैसे अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां हिस्सा लेंगी. असम, त्रिपुरा, Odisha, छत्तीसगढ़, Madhya Pradesh, Maharashtra, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, केरल और आंध्र प्रदेश Police की टीम भी परेड में शामिल होंगी.
परेड में देशभक्ति की धुनें प्रस्तुत करने वाली 9 बैंड टुकड़ियां भी शामिल होंगी. इसके अलावा चार स्कूल बैंड विशेष प्रदर्शन करेंगे, जिनमें Gujarat के दो बैंड शामिल हैं.
सीआईएसएफ और सीआरपीएफ की महिलाकर्मी मार्शल आर्ट्स और युद्ध कौशल का प्रदर्शन करेंगी. इस परेड में बीएसएफ के ऊंट दस्ते का बैंड, Gujarat Police का घोड़ा दल, असम Police का मोटरसाइकिल स्टंट शो और देशी नस्ल के रैंपोर और मुधोल हाउंड नस्ल के डॉग्स की क्षमताओं का प्रदर्शन भी किया जाएगा.
संस्कृति मंत्रालय की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगा, जिसमें 900 कलाकार देश की विविधता और समृद्ध परंपरा का प्रदर्शन करेंगे. इसके अलावा ‘रन फॉर यूनिटी’ का भी आयोजन होगा.
Prime Minister Narendra Modi देशवासियों से सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर को आयोजित होने वाले ‘रन फॉर यूनिटी’ में भाग लेने का आह्वान कर चुके हैं. 27 अक्टूबर को Prime Minister मोदी ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “31 अक्टूबर को एकता दौड़ में शामिल हों और एकजुटता की भावना का जश्न मनाएं. आइए, सरदार पटेल के अखंड India के सपने का सम्मान करें.”
–
डीसीएच/वीसी