मध्य प्रदेश: राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण हादसा, चार लोगों की मौत

रीवा/Bhopal , 9 नवंबर . Madhya Pradesh राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण दुर्घटना की खबर सामने आई है. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

यह भीषण हादसा उस समय हुआ जब छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक तेज रफ्तार एसयूवी कार उत्तर प्रदेश के Kanpur जा रही थी और कुछ लोग कार के सामने आ गए. हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर गढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेंदुआ लउआ परासी गांव के पास Sunday देर शाम को हुआ.

इस दुर्घटना में सड़क पार कर रहे एक ही परिवार के तीन सदस्य और बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए. घायलों को Madhya Pradesh के रीवा स्थित संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रीवा की जिला कलेक्टर प्रतिभा पाल ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “रीवा जिले के गढ़ कस्बे में कार और बाइक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई. मैंने इस दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही, रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से मृतकों के परिवारों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है.”

social media पर एक पोस्ट के माध्यम से सूचना मिलने पर रीवा की कलेक्टर प्रतिभा पाल और Police अधीक्षक शैलेंद्र सिंह अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की तथा डॉक्टरों को उन्हें सर्वोत्तम उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए.

मृतकों की पहचान राम नरेश साकेत (55), पत्नी रुचि साकेत (50), और बेटी रंजना साकेत (22) के रूप में हुई है. टक्कर से शव कई मीटर दूर जा गिरे और सड़क किनारे लगा बिजली का खंभा टूट गया.

दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार की भी मौत हो गई, जिसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है.

एमएस/डीकेपी