यूपी : याेगी सरकार ने बढ़ाया गन्ना मूल्य, जयंत चाैधरी ने जताया आभार

Lucknow, 29 अक्टूबर . पश्चिमी यूपी में गन्ना बहुत बड़ा चुनावी मुद्दा रहता है. Government ने एक बार फिर गन्ना के मूल्य बढ़ाकर किसानों को चेहरे पर मिठास घोलने का प्रयास किया है. इसे लेकर Union Minister जयंत चौधरी ने Government का आभार जताया है.

Union Minister जयंत चौधरी ने Wednesday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”उत्तर प्रदेश Government ने गन्ने की मिठास और किसानों की मेहनत का मान रखा. Chief Minister जी को आभार.”

उधर, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि Chief Minister योगी के नेतृत्व में जब से Government बनी, तब से, क्योंकि पहले गन्ना माफियाओं का सेंटर बना हुआ था, अब एक पारदर्शी व्यवस्था बनी. इस व्यवस्था के कारण चीनी उद्योग में 12 हजार करोड़ रुपए का निवेश हुआ है. हमारी जो क्षमता है, 42 चीनी मिलों का विस्तारीकरण किया गया. नई 8 चीनी मिलें लग सकती हैं; इतना विस्तारीकरण किया गया. गन्ना माफिया सिस्टम समाप्त करके, अब हमारे देश में हजारों किसान हैं. अब पर्ची मोबाइल में देख सकताे हैं.

उन्होंने कहा कि एक बार Supreme court ने यहां तक कहा कि इसी तरह की पारदर्शी व्यवस्था हर राज्य में होनी चाहिए. हमारे प्रदेश में 2017 में एथेनॉल की केवल 61 आसमी थी जो आज 97 हो गईं.

उन्होंने बताया कि पहले इथेनॉल का उत्पादन 41 करोड़ होता था. आज 182 करोड़ उत्पादन इथेनॉल का होता है जो पूरे देश में सर्वाधिक है. 2017 तक केवल 20 लाख हेक्टेयर में गन्ना उत्पादन होता था; आज साढ़े नौ लाख हेक्टेयर गन्ने का उत्पादन बढ़ा है. 122 चीनी मिलें संचालित हैं. 2007 से 2017 तक 10 साल में एक लाख 47 हजार 346 करोड़ रुपए का भुगतान हुआ था, जबकि आज हमारा भुगतान दोगुना किया गया है. गन्ने का पेमेंट और पारदर्शी व्यवस्था यही सबसे बड़ा कारण है. Chief Minister ने निर्णय लिया है कि अब गन्ने का मूल्य जो 370 रुपए था, उसे 400 रुपए क्विंटल कर दिया गया है और जो 360 था, उसे 390 किया गया है.

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश की योगी Government ने गन्ना किसानों को बड़ा उपहार दिया है. Government ने गन्ने के मूल्य में प्रति कुंतल 30 रुपये की बढ़ोत्तरी की है. नई घोषणा के अनुसार, अगेती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 400 रुपये प्रति कुंतल तथा सामान्य प्रजाति के गन्ने का मूल्य 390 रुपये प्रति कुंतल किया गया है. प्रदेश Government के इस फैसले को गन्ना किसानों के लिए बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है. यह घोषणा पेराई सत्र 2025-26 के लिए की गई है. गन्ना मूल्य वृद्धि से किसानों को 3000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा. बीते साढ़े 8 वर्षों में गन्ना किसानों को 2,90,225 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड भुगतान किया गया है.

विकेटी/एसके