ओडिशा में बोले अखिलेश यादव, पीडीए दे रहा समानता का संदेश

भुवनेश्वर, 9 नवंबर . Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव Sunday को Odisha दौरे पर पहुंचे, जहां नौपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी रमाकांत हाती के समर्थन में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर तीखा प्रहार किया.

उन्होंने कहा कि Samajwadi Party सम्मान और अधिकार की लड़ाई लड़ रही है. हम Odisha में पीडीए का बीज बोने आए हैं. संविधान बचेगा तो आरक्षण बचेगा. अगर Governmentी संस्थाएं निजी हाथों में चली गईं तो आरक्षण छिन जाएगा. पिछड़ों को उनका हक और सम्मान नहीं मिल पा रहा है.

उन्होंने कहा कि पीडीए में ‘ए’ आदिवासियों का प्रतीक है, और उनके साथ अल्पसंख्यक समाज के जुड़ने से ही समानता का यह आंदोलन पूरा होता है. पूर्व Chief Minister ने कहा कि हमें सावधान रहना होगा और समाज के हर तबके को एकजुट होकर Government की नीतियों का मुकाबला करना होगा.

अखिलेश यादव ने नेताजी मुलायम सिंह यादव और बीजू Patnaयक के बीच गहरे संबंधों को याद करते हुए कहा कि वह राजनीति का दूसरा दौर था, आज की राजनीति में वैसे संबंधों की कल्पना भी नहीं की जा सकती.

उन्होंने कहा कि यहां एक इंजन शराब संभाल रहा है और दूसरा इंजन गांजा. अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार में महागठबंधन के पक्ष में जनता ने फैसला कर लिया है. उन्होंने कहा कि अब वहां खुशहाली की दीपावली लालटेन जलाकर मनाई जाएगी, बिहार का हर गांव-गांव चमकेगा.

उन्होंने दावा किया कि बिहार में महागठबंधन की Government बनने जा रही है और तेजस्वी यादव एक ऊर्जावान नौजवान Chief Minister के रूप में राज्य का विकास करेंगे. उन्होंने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि Police ने लोगों को वोट डालने से रोका, पर्ची होने के बावजूद मतदान नहीं करने दिया गया. जरूरी है कि वोटर लिस्ट में मतदाता की फोटो स्पष्ट हो और चुनाव आयोग सख्ती से पारदर्शिता सुनिश्चित करे.”

अखिलेश यादव ने याद किया कि जब वे उत्तर प्रदेश के Chief Minister थे, तब Odisha आए थे और वहां के Chief Minister को लैपटॉप वितरण की सलाह दी थी. उन्होंने कहा कि हमने यूपी में सबको लैपटॉप दिया था, यहां लैपटॉप सबको नहीं मिला. उस वक्त Odisha में भी विज्ञापन आया था कि काम बोलता है.

विकेटी/डीकेपी