![]()
देहरादून, 9 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Sunday को देहरादून में उत्तराखंड राज्य के गठन की रजत जयंती समारोह में भाग लिया. इस अवसर पर Prime Minister ने स्मारक डाक टिकट जारी किया और राज्य के लोगों को इस ऐतिहासिक अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए जनसमूह को संबोधित किया.
कार्यक्रम के दौरान Prime Minister मोदी ने 8140 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं में पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं. कुल परियोजनाओं में से 930 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और 7210 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया.
उत्तराखंड की रजत जयंती पर Prime Minister मोदी के राज्य दौरे पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि India की आत्मा उसके तीर्थ स्थलों में बसती है और तीर्थों की आत्मा उत्तराखंड में बसती है. चार धाम यहीं हैं और इन चारों धामों की धरती से आज एक दिव्य संदेश दिया गया है. यह देवताओं की धरती है. आज का संदेश दिव्य था और इसका सार यह है कि पिछले 25 वर्षों में बजट न केवल 4,000 करोड़ से बढ़कर 1 लाख करोड़ हो गया है, बल्कि नई पहल भी शुरू की गई है.
महानिर्वाणी अखाड़े की महामंडलेश्वर साध्वी पुष्पांजलि पुरी ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi का भाषण जो हमने सुना है, वह इस भूमि की दिव्य सुंदरता और विशिष्टता को दर्शाता है. India को वास्तव में Narendra Modi जैसे दूरदर्शी Prime Minister की आवश्यकता है और निस्संदेह, हम उनके द्वारा राष्ट्र के लिए किए गए कार्यों के लिए उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं.
महंत रविंद्र पुरी जी महाराज ने कहा कि Prime Minister ने कहा कि उत्तराखंड को पूरे विश्व की आध्यात्मिक राजधानी के रूप में मान्यता दी जाएगी. इसके लिए हम Prime Minister को आशीर्वाद और आभार व्यक्त करते हैं.
भाजपा विधायक सरिता आर्या ने कहा कि मैं Prime Minister मोदी की बहुत आभारी हूं कि रजत जयंती के अवसर पर उत्तराखंड में विकास की गंगा निरंतर बह रही है. मैं उत्तराखंड की समस्त जनता और नैनीताल संसदीय क्षेत्र की ओर से Prime Minister का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करती हूं.
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि एक मार्गदर्शक की तरह Prime Minister ने हमारा मार्गदर्शन किया है, हमें आगे बढ़ना सिखाया है और इस छोटे, नाजुक और कमजोर उत्तराखंड का हाथ थामा है, उसे आगे बढ़ने में मदद की है. मैं तहे दिल से सभी उत्तराखंडवासियों की ओर से Prime Minister मोदी का आभार व्यक्त करता हूं और आशा करता हूं कि हमें उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन सदैव मिलता रहेगा.
श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि उनका इस छोटे लेकिन पवित्र क्षेत्र से विशेष संबंध है.
पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण कहते हैं कि उत्तराखंड के लिए यह स्वागत योग्य बात है कि Prime Minister का विजन और दृष्टिकोण विशेष रूप से इस राज्य पर केंद्रित है. इसका कारण यह है कि यह देवभूमि है, ऋषियों की भूमि है, तपोभूमि है. इसकी सनातन परंपराओं, मूल्यों और संतों के समर्पण का गहरा सम्मान है.
आध्यात्मिक गुरु महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतनानंद महाराज ने कहा कि आज उत्तराखंड के हर घर में खुशी का माहौल है. मैं Prime Minister Narendra Modi से अनुरोध करना चाहता हूं कि अपने चार धामों के साथ यह हिमालयी राज्य और इसके नागरिक इन चार धामों की पवित्रता के साथ-साथ हर क्षेत्र में प्रगति करते रहें.
–
एमएस/डीकेपी