![]()
Patna, 9 नवंबर . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद प्रेम चंद गुप्ता ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में महागठबंधन की Government बनने जा रही है. तेजस्वी यादव नई-नई योजना लाएंगे और नया बिहार बनाएंगे.
उन्होंने से बातचीत के दौरान कहा कि पहले चरण में लोगों ने महागठबंधन के पक्ष में भारी मतदान किया है और दूसरे चरण में भी जनता पूरे उत्साह के साथ मतदान के लिए तैयार है. बिहार की जनता बदलाव चाहती है और इस बार जनता महागठबंधन को पूर्ण बहुमत से विजयी बनाएगी.
उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने हमेशा बिहार के नौजवानों, गरीबों और महिलाओं के हित में काम किए हैं. उनके मन में सभी वर्गों के लोगों के प्रति गहरी श्रद्धा और संवेदना है. यही कारण है कि आज बिहार की जनता उन्हें राज्य का भविष्य मान रही है.
तेज प्रताप यादव की सुरक्षा बढ़ाए जाने के सवाल पर प्रेम चंद गुप्ता ने कहा कि यह Government का नियमित प्रशासनिक निर्णय है और इसमें कोई विशेष बात नहीं है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ा हर निर्णय प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा होता है, इसलिए इसे Political दृष्टि से नहीं देखा जाना चाहिए.
उन्होंने संसद के आगामी शीतकालीन सत्र को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि केंद्र Government आमतौर पर सभी दलों की बैठक बुलाती है, लेकिन अब तक किसी भी तरह का आधिकारिक एजेंडा या दस्तावेज प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि सत्र के एजेंडे को लेकर अभी स्पष्टता नहीं है और यह देखना होगा कि Government कौन से मुद्दे चर्चा में लाती है.
प्रेमचंद गुप्ता ने तेज प्रताप यादव के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह प्रदेश के विकास की बात करने वाली पार्टी के साथ हैं. सांसद ने कहा कि महागठबंधन का मुख्य एजेंडा ही प्रदेश का विकास और युवाओं के लिए रोजगार है. विकास के साथ सब लोग हैं. कौन विकास नहीं चाहता है.
–
एएसएच/एबीएम