![]()
सुपौल, 9 नवंबर . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ बिहार के चुनावी रण में कांग्रेस और राजद पर खूब बरसे. उन्होंने कहा कि परिवारवादी व्यवस्था ने बिहार में जाति-जाति को लड़ाकर अराजकता और गुंडागर्दी का तांडव किया और बिहार के नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया. नागरिकों और गरीबों को भूखों मरने के लिए छोड़ दिया गया. Government के खजाने में लूट मच गई थी.
उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी घोषणाओं के साथ राजद व कांग्रेस का महागठबंधन सिर्फ धोखा देने आया है. जो आपकी जमीन हड़प गए, वे नौकरी क्या देंगे. पशुओं का चारा खाने वाले विकास की बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं. लेकिन, इनके एजेंडे में विकास, गरीब कल्याण और आस्था का सम्मान कभी नहीं था.
उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Sunday को छातापुर के लक्ष्मी रघुनाथ सिंह उच्च विद्यालय, भीमपुर में चुनावी जनसभा की. उन्होंने जनसैलाब से विधायक व छातापुर से भाजपा प्रत्याशी नीरज कुमार सिंह ‘बबलू’ को जिताने की अपील की.
सीएम ने बिहार को भक्ति, शक्ति व ज्ञान की धरा बताया, फिर कहा कि बिहार का इतिहास गौरवशाली है. यह स्वर्णयुग लाने वाली धरा है, लेकिन कांग्रेस व राजद के पाप के कारण लोग बिहार को जंगलराज के रूप में जानने लग गए थे. जिस बिहार ने नालंदा विश्वविद्यालय देकर दुनिया को ज्ञानवान बनाया, वहां इन दोनों के शासनकाल में बिहार साक्षरता में सबसे नीचे चला गया था. 14 नवंबर को जब ईवीएम खुलेंगे तो पूरे बिहार में ‘फिर एक बार एनडीए Government’ का शंखनाद होगा.
सीएम योगी ने मतदाताओं से कहा कि खानदानी लुटेरे झूठा आश्वासन देने आए हैं. यह खानदानी माफिया का समर्थन कर रहे हैं. खानदानी माफिया को सत्ता में लाकर बिहार में फिर से जंगलराज नहीं लाने देना है. हमने यूपी में विकास से पहले सुरक्षा दी, तब बीमारू राज्य से उबर पाए. यूपी में सुरक्षा में सेंध लगाने वालों के लिए यमराज का टिकट पक्का कर दिया जाता है. यूपी में जब बुलडोजर चलता है तो सड़कें अच्छी बनती हैं, विकास की गति बढ़ती है, लेकिन माफिया की हड्डी-पसली एक हो जाती है. कोई दंगा-अराजकता फैलाने, धमकी देने का दुस्साहस नहीं कर सकता है. राजद के समय बिहार में 30 हजार से अधिक अपहरण हुए. व्यापारी, डॉक्टर, इंजीनियर, बेटी, बच्चे कोई भी सुरक्षित नहीं था. इन लोगों ने जंगलराज लाकर एक परिवार की बपौती बनाकर लूट-खसोट किया था.
उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्ष में बिहार में सुशासन की नींव स्थापित हुई. आज बिहार में हर सुविधाएं है. बिहार का युवा सिविल सर्वेंट बनकर देश में सेवाएं दे रहा है. वह मल्टीनेशनल कंपनियों में जाकर और स्वयं का स्टार्टअप स्थापित करते हुए उद्यमी के रूप में नई पहचान बना रहा है. सुशासन की Government ने बिहार के नौजवान को प्लेटफॉर्म दिया और यहां के नौजवानों को अवसर मिला तो उसने दुनिया में छाप छोड़ने में कोई कोताही नहीं की. विकास व समृद्धि की यह धारा अनवरत बढ़ती रहनी चाहिए. 1990 से 2005 के बीच राजद-कांग्रेस ने तांडव किया था. यूपी में इनके पार्टनर भी हर तीसरे दिन दंगे करवाते थे. गुंडागर्दी चरम पर थी, बेटी-व्यापारी सुरक्षित नहीं थे.
सीएम योगी ने कहा कि यूपी में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो गया तो एनडीए Government सीतामढ़ी में मां जानकी का भी भव्य मंदिर बनवा रही है. 6,155 करोड़ से अयोध्या से सीतामढ़ी को जोड़ने के लिए रामजानकी मार्ग भी बन रहा है. यह कार्य राजद-कांग्रेस नहीं कर पाती. कांग्रेस ने भारत, संतों व आम जनमानस का अपमान किया. यह कहते थे कि राम-कृष्ण हुए ही नहीं. सीएम ने केंद्र Government की योजनाओं को भी गिनाया और कहा कि यहां का नौजवान, किसान व हर नागरिक सुशासन की सुदृढ़ नींव पर समृद्ध व विकसित बिहार बनाने के लिए आगे बढ़ना चाहता है.
–
एसके/एबीएम