![]()
बेतिया, 9 नवंबर . बिहार की पूर्व उपChief Minister और भाजपा प्रत्याशी रेणु देवी ने कहा कि बिहार की जनता इस बार काम के आधार पर वोट कर रही है, न कि झूठे वादों पर.
उन्होंने से कहा, “पहले चरण की वोटिंग ने साफ कर दिया है कि लोग एनडीए Government के काम से खुश हैं और फिर से एनडीए को चुनने का मन बना चुके हैं. बिहार अब ‘जंगलराज’ नहीं, बल्कि सुशासन चाहता है.”
तेजस्वी यादव के आरक्षण वाले बयान पर तंज कसते हुए रेणु देवी ने कहा, “जब उनके पिताजी लालू प्रसाद यादव और माताजी राबड़ी देवी Government में थे, तब आरक्षण की याद क्यों नहीं आई? आज जब चुनाव सामने हैं, तब उन्हें आरक्षण याद आ रहा है. वास्तव में आरक्षण के हित में काम तो एनडीए Government ही करती रही है. जरूरत पड़ी तो आगे भी एनडीए Government आरक्षण को बढ़ाने का काम करेगी.”
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. वे कहते हैं कि 10 लाख नौकरियां देंगे, लेकिन क्या उन्होंने कभी सोचा कि 14 लाख करोड़ रुपए कहां से लाएंगे? जब उनके पिताजी और माताजी की Government थी, तब बिहार को कंगाल बनाकर छोड़ दिया गया था. हम लोगों ने उसे फिर से सही रास्ते पर लाने का काम किया है. आज बिहार रफ्तार पकड़ चुका है और तरक्की की राह पर है.”
रेणु देवी ने विकास के आंकड़ों से भी तुलना करते हुए कहा, “जब तेजस्वी के पिता की Government थी, तब राज्य का बजट सिर्फ 26 हजार करोड़ रुपए था. आज एनडीए Government में वही बजट बढ़कर 3 लाख 17 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच गया है. यह दिखाता है कि बिहार कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है.”
उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए Government ने बिहार को बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. लोग अब सुरक्षा और विकास चाहते हैं. बिहार ने अपराध और भ्रष्टाचार के उस दौर को देख लिया है, अब वह उस रास्ते पर वापस नहीं जाना चाहता.
रेणु देवी ने विश्वास जताया कि इस बार भी जनता एनडीए पर भरोसा जताएगी और भारी बहुमत से Government बनाएगी.
उन्होंने कहा कि जनता अब जात-पात से ऊपर उठकर काम और विकास को देख रही है. लोग समझ चुके हैं कि केवल एनडीए ही बिहार को आगे ले जा सकता है. इसलिए इस बार फिर एनडीए की Government बनेगी और बिहार विकास की नई उड़ान भरेगा.
–
वीकेयू/एएस