![]()
New Delhi, 28 अक्टूबर . BJP MP गुलाम अली खटाना ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर कहा कि कांग्रेस-राजद को एसआईआर से क्या दिक्कत है? पूरा विपक्ष इतना परेशान क्यों है?
BJP MP ने कहा कि 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी भारतीय नागरिकों के वोट जोड़े जाएंगे. जिनकी मौत हो गई है, उनके नाम हटाए जाएंगे. जो India के नागरिक हैं, उनके वोट बनेंगे. जो पलायन कर गए हैं, उनके वोट एक जगह ही बनेंगे. जिनका वोट नहीं बन पाया, उनका वोट बनेगा. जो बाहर का है, उसका तो वोट कटना ही है. इसमें गलत क्या है? हमें चुनाव आयोग के इस कदम को सराहना चाहिए.
BJP MP गुलाम अली खटाना ने एसआईआर को लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए जरूरी बताया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु जैसे राज्यों की Governmentें ‘डबल मतदाता’ बनाने की कोशिश कर रही हैं, जो अनुचित है. Prime Minister मोदी के नेतृत्व में India में किसी को भी दोहरे मतदान की इजाजत नहीं दी जा सकती है.
बिहार विधानसभा चुनाव पर गुलाम अली खटाना ने कहा कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि वो एक बार फिर बिहार में एनडीए की Government बनाएंगे.
एसआईआर के कार्यान्वयन पर BJP MP गुलाम अली खटाना ने कहा कि इतनी बड़ी आबादी और इतनी विशाल प्रशासनिक व्यवस्था वाले देश में, जो दुनिया में किसी और से अलग है, लोगों का इसमें विश्वास बनाए रखना बेहद जरूरी है. यही लोकतंत्र की नींव है. देश का हर नागरिक मतदाता होगा और जो वोट देने के योग्य हैं, वे वोट देंगे. इसमें नए मतदाताओं को भी शामिल किया जाएगा. पारदर्शिता और जवाबदेही, और लोकतंत्र में लोगों का विश्वास बनाए रखना बहुत जरूरी है.
वक्फ कानून को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर BJP MP गुलाम अली खटाना ने कहा कि मुद्दा यह नहीं है कि कौन किस चीज को कूड़ेदान में फेंकेगा या कब फेंकेगा. असल मुद्दा यह है कि बाहरी लोग कुप्रबंधन बर्दाश्त नहीं करेंगे. वक्फ के संबंध में, देश के अधिकारी वक्फ को एक बेहतर संगठन बनाना चाहते हैं, जो पारदर्शिता, जवाबदेही और स्पष्टता सुनिश्चित करे.
–
एमएस/डीकेपी