![]()
Bhopal , 28 अक्टूबर . Madhya Pradesh को अपने स्थापना दिवस के मौके पर बड़ी सौगात मिलने वाली है. इस दिन राज्य में पर्यटकों को विशेष सुविधा देने वाली पीएमश्री पर्यटन हेली सेवा की महत्वपूर्ण सौगात मिलेगी.
Chief Minister मोहन यादव ने Chief Minister निवास में Madhya Pradesh स्थापना दिवस कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि Madhya Pradesh के स्थापना दिवस पर प्रदेश को पीएमश्री पर्यटन हेली सेवा की महत्वपूर्ण सौगात मिल रही है. एक नवंबर को Bhopal से उज्जैन हेलीकॉप्टर रवाना होगा. यह सांकेतिक शुरुआत होगी और नवंबर माह में ही नियमित रूप से पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर सेवा संचालित होगी.
इस सेवा की विशेषता यह है कि Madhya Pradesh पर्यटन के माध्यम से पर्यटकों और श्रद्धालुओं को रहवास और स्थानीय ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी प्रदान की जाएगी. Madhya Pradesh में तीन विभिन्न क्षेत्रों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा संचालित की जाएगी. इसके साथ ही प्रदेश के 9वें एयरपोर्ट, उज्जैन, के लिए एक नवंबर को अनुबंध से संबंधित कार्यवाही पूर्ण की जाएगी.
Chief Minister मोहन यादव ने बताया कि तीन क्षेत्रों में प्रथम क्षेत्र Bhopal से उज्जैन, इंदौर, मांडव और ओंकारेश्वर रहेगा. दूसरा क्षेत्र नर्मदापुरम जिले में स्थित हिल स्टेशन पचमढ़ी के साथ ही छिंदवाड़ा जिले के तामिया और छतरपुर जिले में स्थित विश्व धरोहर स्थल खजुराहो होगा. तीसरी हेलीकॉप्टर सेवा जबलपुर और कान्हा, पेंच और पन्ना राष्ट्रीय उद्यानों तक पर्यटकों के पहुंचने के लिए संचालित होगी. नवंबर में ही नियमित रूप से तीनों हेलीकॉप्टर सेवाएं संचालित की जाएंगी.
Bhopal के लाल परेड ग्राउंड पर 2 एवं 3 नवंबर की शाम सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य का मंचन होगा. एक नवंबर को उद्योग विभाग की ओर से निवेश संबंधी 2 वर्ष की उपलब्धियों पर प्रदर्शनी एवं ऐप वॉश ऑन व्हील्स लॉन्च किया जाएगा. इन सभी कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
–
एसएनपी/डीकेपी