भाजपा और उसके संगी-साथी लोकतंत्र में नहीं लूटतंत्र में करते हैं विश्वास: अखिलेश यादव

Lucknow, 9 नवंबर . Samajwadi Party (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वीवीपैट पर्चियां कूड़े में पड़ी मिलने पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने Sunday को social media मंच एक्स पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि सच्चे स्वच्छ भारत’ के लिए भाजपा राज में चुनाव आयोग के कुछ लोगों द्वारा फैलाया गया धांधलियों का कूड़ा हटना भी ज़रूरी है. भाजपा और उसके संगी-साथी लोकतंत्र में नहीं, लूटतंत्र में विश्वास करते हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा और उसके संगी-साथी लोकतंत्र में नहीं लूटतंत्र में विश्वास करते हैं. इन्होंने आजादी के पहले से लेकर आज तक सदैव पिछले दरवाज़ेवाली, ख़ुफ़ियाखोरी का काम किया है. इन मुख़बरीजीवी लोगों की ये सेंधमारी अब खुल गई है और जनता घपले-घोटालों को सहने की सीमा पार कर चुकी है. ये पिछले दरवाज़ेवाले अपने अगले दरवाजे की जन-दस्तक को सुनें.

सपा मुखिया ने कहा कि चुनाव आयोग में ईमानदार लोगों की उपेक्षा हो रही है. मिलीभगत से चुनावी गोरखधंधे में संलिप्त कुछ अधिकारियों की वजह से चुनाव आयोग की शुचिता और प्रतिष्ठा पर जो आँच आई है, उसे दूर करना ही होगा. भ्रष्टों का भंडाफोड़ लगातार जारी रखना है. दीमक की तरह लोकतंत्र को अंदर से खोखला करने वालों के दिन अब लद गये हैं. नई पीढ़ी, नये भविष्य का निर्माण करेगी.

ज्ञात हो कि बिहार विधानसभा चुनाव के बीच में समस्तीपुर जिले के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के शीतलपट्टी गांव के पास हजारों वीवीपैट पर्चियां कूड़े में फेंकी हुई पाई गईं. जिनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. बताया गया कि इस विधानसभा क्षेत्र में 6 नवंबर को मतदान हुआ था, जबकि 8 नवंबर को ग्रामीणों ने कूड़े के ढेर में वीवीपैट पर्चियां देखीं. Political मामला गरमाया है. सूचना मिलते ही समस्तीपुर के जिलाधिकारी Police अधीक्षक मौके पर पहुंचे.

अधिकारियों ने सभी पर्चियों को मौके से जब्त कर लिया और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया. इस पूरे मामले का वीडियो वायरल होने पर सियासत गर्म है.

विकेटी/एएस