पंजाब : बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई, तरनतारन में हेरोइन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

तरनतारन, 28 अक्टूबर . पंजाब के तरनतारन में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया है. Police ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की है.

खुफिया जानकारी के आधार पर बीएसएफ जवानों ने तरनतारन के वान गांव के पास खेत में छिपे एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पंजाब Police के साथ एक संयुक्त तलाशी अभियान में उसके कब्जे से हेरोइन के 3 पैकेट (कुल वजन-1.652 किलोग्राम), 1 मोबाइल और 1 स्कूटी बरामद की. आरोपी वान गांव का ही रहने वाला है. Police फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है.

इससे पहले Tuesday को ही पंजाब Police की काउंटर इंटेलिजेंस टीम (फिरोजपुर) ने सीमापार ड्रग्स नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया. उसके पास से 5 किलो हेरोइन बरामद की गई. इस ऑपरेशन की जानकारी डीजीपी पंजाब Police ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल के जरिए दी.

उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई एक खुफिया इनपुट के आधार पर की गई थी. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा के रूप में हुई है. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह नशे की खेप Pakistan से India में तस्करी कर लाई गई थी.

डीजीपी ने बताया कि Pakistan में बैठे ड्रग्स माफिया और तस्कर गिरोहों ने इस खेप को India में भेजा था, जिसे आरोपी गुरप्रीत सिंह यहां सप्लाई करने की तैयारी में था. Police ने इस मामले में First Information Report दर्ज कर ली है, जो स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) फाजिल्का में रजिस्टर की गई है. Police अब इस नेटवर्क की बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकिंग की जांच कर रही है.

पंजाब Police ने कहा है कि वह ऐसे सीमापार ड्रग नेटवर्क्स को खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. Police लगातार अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के पास सक्रिय नशा तस्करों पर नजर बनाए हुए है ताकि युवाओं को इस ड्रग्स के जाल से बचाया जा सके.

पंजाब Police नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. संभावना जताई जा रही है कि इस नेटवर्क में सीमापार बैठे तस्कर, पंजाब के स्थानीय सप्लायर और फंडिंग नेटवर्क शामिल हैं.

एमएस/एबीएम