![]()
Mumbai , 8 नवंबर . विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीराज नायर ने ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लगातार चुनाव हार रहे हैं. वे हताश होकर पहले ईवीएम में घोटाले की बात कहते थे, अब Government पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगा रहे हैं. नायर ने कहा कि पूरे देश में एसआईआर होना चाहिए.
श्रीराज नायर ने से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी लगातार चुनाव हार रहे हैं और हर बार नई-नई दलीलें दे रहे हैं. पहले उन्होंने ईवीएम घोटाले की बात कही, लेकिन अगर ईवीएम में गड़बड़ी संभव है तो फिर वोट चोरी की क्या जरूरत पड़ी? दोनों बातें एक साथ सही नहीं हो सकतीं. उन्होंने कहा कि मालवणी क्षेत्र में अवैध मतदाताओं का मुद्दा गंभीर है. यहां योजनाबद्ध तरीके से बांग्लादेशी, रोहिंग्या और बाहरी लोगों को बसाया गया है. विशेषकर यहां के विधायक असलम शेख ने अवैध वोटों के सहारे चुनाव जीता है.
नायर ने कहा कि बिहार की तरह देशभर में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) होना चाहिए, ताकि जिन लोगों ने अवैध रूप से नाम दर्ज कराया है, उन्हें हटाया जा सके. इससे India का लोकतंत्र और अधिक मजबूत होगा.
इसके साथ ही उन्होंने फिल्म ‘ताज’ की सराहना करते हुए कहा कि यह मूवी India के गौरवशाली इतिहास को प्रदर्शित करती है. उन्होंने परेश रावल के अभिनय की लोगों ने प्रशंसा की है. India का इतिहास इस्लाम और क्रिश्चियन धर्मों के आगमन से कई शताब्दियों पूर्व से ही समृद्ध रहा है. ताजमहल जैसी इमारत विश्व में कहीं नहीं है, लेकिन India में जितनी भी भव्य इमारतें मुगल स्थापत्य शैली के नाम पर जानी जाती हैं, वे वास्तव में हिंदू शिल्पकारों द्वारा निर्मित हैं, जिनमें भारतीय संस्कृति की झलक स्पष्ट दिखाई देती है.
उन्होंने कहा कि “ताज” मूवी गहन शोध पर आधारित है और लोगों को इसे अवश्य देखना चाहिए. दुर्भाग्यवश, अब तक हमारे बच्चों को इतिहास का एकतरफा रूप पढ़ाया गया है, क्योंकि पाठ्यपुस्तकों पर वामपंथी विचारधारा का प्रभाव रहा है. यह फिल्म वास्तविक इतिहास को सामने लाने का कार्य करती है. नायर ने कहा कि इस तरह की फिल्मों से नई पीढ़ी India के प्राचीन गौरव और सांस्कृतिक विरासत को सही रूप में समझ सकेगी.
–
एएसएच/डीकेपी