जालंधर: मध्य प्रदेश से पंजाब भेजे गए हथियार बरामद, बदमाशों से कुल 8 पिस्टल जब्त

जालंधर, 28 अक्टूबर . पंजाब की जालंधर Police ने अवैध हथियारों की तस्करी पर कड़ा प्रहार किया है. Police ने जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के तीन बदमाशों से 6 और पिस्तौल (.32 बोर) बरामद की हैं. इससे इस मामले में कुल बरामद पिस्तौलों की संख्या 8 हो गई है.

इससे पहले दो पिस्तौल पहले ही जब्त की जा चुकी थीं. Police ने यह जानकारी Tuesday को अपने social media एक्स हैंडल पर दी है.

पंजाब Police के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनकरण सिंह देओल, सिमरनजीत सिंह और जयवीर सिंह के रूप में हुई है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये तीनों गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के निकट सहयोगी हैं. इन्हें पिस्टल की खेप Madhya Pradesh से मिली थी. Police का मानना है कि ये आरोपी पंजाब के विभिन्न आपराधिक गिरोहों को हथियार सप्लाई करने का काम कर रहे थे.

Police ने थाना रामा मंडी में मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है. Police आगे और पीछे के संबंधों का पता लगा रही है. Police यह जानने की कोशिश कर रही है कि हथियार कहां से आए, किसने सप्लाई किए और ये किस-किस गिरोह तक पहुंचने वाले थे.

वहीं, जालंधर Police की यह कार्रवाई संगठित अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.

पंजाब Police ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, “संगठित अपराध पर अंकुश लगाने, अवैध हथियारों की आपूर्ति शृंखला को तोड़ने और पंजाब की सुरक्षा एवं शांति सुनिश्चित करने के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.”

पिछले कुछ महीनों में पंजाब Police ने कई ऐसे ऑपरेशन चलाए हैं, जिनमें अंतरराज्यीय हथियार तस्करों को पकड़ा गया है.

विशेषज्ञों का कहना है कि Madhya Pradesh, Rajasthan और उत्तर प्रदेश से पंजाब में हथियारों की तस्करी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. Police अब डिजिटल ट्रांजेक्शन, फोन कॉल रिकॉर्ड और सूचनादाताओं की मदद से नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी है.

एसएचके/वीसी