![]()
अंबाला, 8 नवंबर . Haryana के कैबिनेट मंत्री अनिल विज और राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर नई वंदे India Express Train को हरी झंडी दिखाकर उसके गंतव्य की ओर से रवाना किया. इस मौके पर मंत्री अनिल विज ने Prime Minister मोदी की जमकर सराहना की.
Prime Minister मोदी ने Saturday सुबह वाराणसी से वंदे India ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. यह नई वंदे India ट्रेन दिल्ली से फिरोजपुर के बीच शुरू की गई है. इसका ठहराव Haryana के अंबाला में भी है, जहां से मंत्री अनिल विज ने ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया.
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि India के विकास को Narendra Modi के Prime Minister रहते हुए पहिए लगे हैं. आज Prime Minister मोदी ने 4 वंदे India ट्रेनें शुरू की हैं, जिसमें एक ट्रेन दिल्ली से फिरोजपुर तक चलाई गई है. इससे लोग समय पर अपने गंतव्य पर पहुंच सकेंगे. Prime Minister मोदी को देश की जनता दिल की गहराइयों से मुबारकबाद देती है.
Haryana के मंत्री अनिल विज ने कहा, “मैं अंबाला स्टेशन पर खेल कर ही बड़ा हुआ हूं. मैंने उसको पूरी तरह बदलते हुए देखा है. एक समय था, जब पानीपत से लुधियाना ट्रेन चला करती थी. उस समय गाड़ी में जाते थे तो अपना चेहरा भी पहचान में नहीं आता था. कपड़े भी काले हो जाते थे.”
वंदे India की बात करते हुए उन्होंने कहा, “इसकी गति 160-170 किलोमीटर प्रति घंटा होती है. जिस दिन पहली वंदे India ट्रेन चली थी, मैं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ अंबाला से दिल्ली तक गया था. हमने गाड़ी में खड़े होकर चाय पी थी. वंदे India की विशेषता यह है कि उस समय एक बूंद भी चाय नहीं गिरी थी.” अनिल विज ने आगे कहा कि आज नई वंदे India चलाकर Prime Minister मोदी ने इस देश में रेलवे को अंतरराष्ट्रीय रेल के मुकाबले पर लाकर खड़ा कर दिया है.
इस मौके पर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा, “इससे आम लोगों को लाभ होगा. मैं अंबाला की जनता और India के सभी नागरिकों की ओर से Prime Minister के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं.”
–
डीसीएच/