![]()
येरेवन, 8 नवंबर . India और आर्मेनिया ने मिलकर 11वें विदेश कार्यालय परामर्श (एफओसी) का आयोजन किया. विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार येरेवन में 11वें एफओसी का आयोजन किया गया, जहां दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं के साथ-साथ आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की.
India और आर्मेनिया ने सहयोग सहित क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर आपसी हित पर विचार साझा किया. भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) सिबी जॉर्ज ने किया. वहीं आर्मेनिया के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उप विदेश मंत्री मनत्सकन सफरयान ने किया.
सिबी जॉर्ज ने आर्मेनियाई विदेश मंत्री अरारत मिर्जोयान से भी मुलाकात की. इस दौरान India के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और आर्मेनिया के स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच पब्लिक हेल्थ और मेडिकल साइंस के क्षेत्र में सहयोग समझौता किया.
इस समझौते पर आर्मेनिया में भारतीय राजदूत नीलाक्षी साहा सिन्हा और आर्मेनियाई उप स्वास्थ्य मंत्री लीना नानुश्यान ने हस्ताक्षर किए. एफओसी 2026 की अगली बैठक सुविधाजनक तारीख पर India में आयोजित की जाएगी.
बता दें, इससे पहले एफओसी की बैठक नवंबर 2023 में New Delhi में आयोजित की गई थी. पिछले महीने, सिबी जॉर्ज ने New Delhi में आर्मेनिया के राष्ट्रीय दिवस समारोह में India का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान उन्होंने पश्चिम एशियाई राष्ट्र के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध को लेकर India की प्रतिबद्धता जताई.
इसे लेकर विदेश मंत्रालय ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया था, “सचिव (पश्चिम) सिबी जॉर्ज ने आर्मेनिया गणराज्य के राष्ट्रीय दिवस समारोह में India का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने इतिहास में निहित भारत-आर्मेनिया की दीर्घकालिक मित्रता के प्रति प्रतिबद्धता की पुष्टि की, जो दोनों देशों के नेतृत्व के बीच हाल ही में हुई उच्च-स्तरीय बातचीत पर आधारित है.”
इससे पहले अगस्त में पीएम मोदी ने चीन में आयोजित एससीओ समिट के दौरान आर्मेनिया के पीएम निकोल पाशिनयान से मुलाकात की थी. इससे पहले मार्च में अर्मानिया के विदेश मंत्री अरारत मिर्जोयान ने India का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने India के विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात की थी.
वहीं अगस्त में आर्मेनिया के पीएम से मुलाकात को लेकर Prime Minister Narendra Modi ने एक्स पोस्ट में लिखा था, “आर्मेनिया के Prime Minister निकोल पाशिनयान के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई. India और आर्मेनिया के बीच मधुर और गहरे संबंध हैं, जो दोस्ती और आपसी सहयोग पर आधारित हैं.”
–
केके/एएस