फिरोजपुर में वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत पर रवनीत सिंह बिट्टू बोले- इसी स्पीड से पंजाब में आगे बढ़ेगी भाजपा

फिरोजपुर, 8 नवंबर . पंजाब के फिरोजपुर में Prime Minister Narendra Modi ने Saturday को ‘वंदे India एक्सप्रेस’ ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर Union Minister रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि यह सिर्फ एक ट्रेन की शुरुआत नहीं, बल्कि फिरोजपुर जैसे बॉर्डर एरिया के लिए एक नया विकास अध्याय है.

बिट्टू ने से कहा, “आज जब लोग वंदे India जैसी दुनिया की बेहतरीन ट्रेन के साथ सेल्फी ले रहे हैं, फोटोग्राफ खिंचवा रहे हैं तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह ट्रेन इस बॉर्डर एरिया के लिए कितना बड़ा तोहफा है. Prime Minister मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं.”

उन्होंने कहा कि लंबे समय तक इस बॉर्डर एरिया को कई Governmentों ने नजरअंदाज किया था, लेकिन अब हालात बदल रहे हैं. Prime Minister मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में फिरोजपुर को वह सब कुछ मिल रहा है जो सालों से यहां के लोग चाहते थे. अब विकास सिर्फ शहरों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि बॉर्डर के गांवों तक पहुंचेगा.

उन्होंने वंदे India ट्रेन की रफ्तार का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह यह ट्रेन दौड़ रही है, उसी रफ्तार से अब पंजाब में भाजपा दौड़ेगी. जिस काम को पहले की Governmentें नहीं कर सकीं, उसे हम पूरा करके दिखाएंगे.

बिट्टू ने कहा कि वंदे India ट्रेन सिर्फ सफर का नया साधन नहीं है, बल्कि यह India के आत्मनिर्भरता और आधुनिकता की पहचान है. आज जब पंजाब का कोई नौजवान इस ट्रेन में सफर करेगा, तो उसे महसूस होगा कि देश कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है. यह सिर्फ सुविधाजनक यात्रा नहीं, बल्कि गर्व का प्रतीक है.

उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी का विजन हर कोने तक विकास पहुंचाने का है. आज अगर फिरोजपुर में वंदे India पहुंची है तो इसका मतलब साफ है कि अब बॉर्डर एरिया की तस्वीर बदल रही है.

बातचीत के दौरान उन्होंने बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव पर भी टिप्पणी की और कहा कि बिहार में एनडीए की सभी सहयोगी पार्टियों ने मिलकर बेहद अच्छा काम किया है. सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा में लगातार विकास हो रहा है.

वीकेयू/वीसी