
Mumbai , 27 अक्टूबर . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने Monday को ‘इंडिया मैरीटाइम वीक 2025’ का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में मौजूद Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बंदरगाह के निर्माण के साथ, Maharashtra के समुद्री क्षेत्र में अपार अवसर उभर रहे हैं.
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मेरा मानना है कि Prime Minister Narendra Modi के समुद्री विजन और अमृत काल समुद्री विजन में परिकल्पित बंदरगाह-आधारित विकास मॉडल एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा.
उन्होंने कहा कि Maharashtra में हमने अपनी रणनीतिक और समुद्री क्षमताओं को मजबूत करने में महत्वपूर्ण प्रगति की है, विशेष रूप से लॉजिस्टिक्स और ब्लॉकचेन क्षेत्रों में. इसे और बढ़ावा देने के लिए Maharashtra ने हाल ही में Maharashtra जहाज निर्माण नीति 2025 शुरू की है, जिसका उद्देश्य जहाज निर्माण क्षेत्र में सभी ऑपरेटरों और निवेशकों के लिए एक संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र बनाना है.
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि Maharashtra को इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी का अवसर प्रदान करने के लिए India Government का हार्दिक आभार. India का सबसे बड़ा वधावन बंदरगाह पूरा होने पर, विश्व के शीर्ष 10 बंदरगाहों में शुमार होगा. यह ऐतिहासिक परियोजना India को एक वैश्विक समुद्री शक्ति में बदल देगी और राष्ट्र को वैश्विक व्यापार और आपूर्ति श्रृंखला नेटवर्क में मजबूती से एकीकृत करेगी.
उन्होंने कहा कि हाल ही में ‘Maharashtra जहाज निर्माण नीति 2025’ का शुभारंभ किया गया है, जो Prime Minister Narendra Modi के समुद्री अमृत काल विजन 2047 के अनुरूप तैयार की गई है. यह मजबूत जहाज निर्माण ढांचा India के समुद्री विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करेगा और वैश्विक व घरेलू निवेशकों को आकर्षित करेगा. Prime Minister मोदी के विजन और India Government के समर्थन से Maharashtra, India के समुद्री पुनरुत्थान का नेतृत्व करता रहेगा.
इस दौरान Union Minister अमित शाह ने इस सप्ताह को ‘India का समुद्री क्षण’ बताया. उन्होंने बताया कि गेटवे ऑफ इंडिया, जो हमेशा से Mumbai की समृद्ध समुद्री विरासत का प्रतीक रहा है, अब ‘गेटवे ऑफ द वर्ल्ड’ बनने के एक बड़े विजन को प्रेरित करेगा. अमित शाह ने आगे कहा कि वधावन बंदरगाह अपने पहले दिन से ही अनंत अवसरों और संभावनाओं के द्वार खोलेगा.
इस अवसर पर Union Minister सर्बानंद सोनोवाल, Gujarat के Chief Minister भूपेंद्र पटेल, Odisha के Chief Minister मोहन चरण माझी, गोवा के Chief Minister डॉ. प्रमोद सावंत, केंद्रीय राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर, उप Chief Minister एकनाथ शिंदे, उप Chief Minister अजित पवार उपस्थित थे.
–
एमएस/डीकेपी