पीएम मोदी बोले- वंदे भारत ट्रेन भारत की आत्मनिर्भरता की पहचान

वाराणसी, 8 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Saturday को बनारस रेलवे स्टेशन से चार नई वंदे India ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इनमें वाराणसी-खजुराहो वंदे India एक्सप्रेस को Prime Minister ने बनारस रेलवे स्टेशन से रवाना किया, जबकि दिल्ली-फिरोजपुर, Lucknow-सहारनपुर और एर्नाकुलम-Bengaluru वंदे India एक्सप्रेस को उन्होंने वर्चुअली झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस अवसर पर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, एर्नाकुलम से केरल के Governor राजेन्द्र अर्लेकर, Union Minister सुरेश गोपी और जॉर्ज कुरियन, फिरोजपुर से Union Minister रवनीत सिंह बिट्टू तथा Lucknow से उत्तर प्रदेश के उपChief Minister बृजेश पाठक उपस्थित रहे.

Prime Minister मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी में करते हुए कहा, “बाबा विश्वनाथ के ई पावन नगरी में आप सब लोगन के काशी के परिवारजन के हमार प्रणाम. देव दीपावली के बाद आज के दिन भी काशी के विकास पर्व पर आप सबके शुभकामना देत हईं.”

Prime Minister ने कहा कि विकसित देशों की प्रगति का सबसे बड़ा आधार मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर रहा है. India भी अब तेजी से उसी राह पर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि रेलवे नेटवर्क, सड़कों और नई व्यवस्थाओं के विस्तार से देश के हर हिस्से में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है.

पीएम मोदी ने बताया कि देश में अब 160 से अधिक वंदे India ट्रेन संचालित हो रही हैं. ये ट्रेन India की इंजीनियरिंग क्षमता और आत्मनिर्भरता की प्रतीक हैं. “वंदे भारत, नमो India और अमृत India ट्रेनें भारतीय रेलवे की अगली पीढ़ी की नींव तैयार कर रही हैं. वंदे India भारतीयों द्वारा भारतीयों के लिए बनाई गई ट्रेन है, जिस पर हर भारतीय को गर्व है.”

Prime Minister ने कहा कि India की तीर्थ यात्राएं केवल धार्मिक नहीं, बल्कि देश की आत्मा को जोड़ने वाली परंपरा है. उन्होंने कहा कि प्रयागराज, अयोध्या, हरिद्वार, चित्रकूट, कुरुक्षेत्र जैसे पावन धाम अब वंदे India नेटवर्क से जुड़ रहे हैं, जिससे आस्था और विकास दोनों का संगम हो रहा है.

उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में उत्तर प्रदेश में तीर्थाटन और पर्यटन से आर्थिक गतिविधियों को नया बल मिला है. पिछले वर्ष 11 करोड़ श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने आए, जबकि अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद 6 करोड़ से अधिक लोग रामलला के दर्शन कर चुके हैं. इससे यूपी की अर्थव्यवस्था को हजारों करोड़ का लाभ हुआ और लाखों लोगों को रोजगार मिला.

Prime Minister ने कहा कि काशी अब स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में भी पूर्वांचल की हेल्थ कैपिटल बन गया है. पहले मरीजों को इलाज के लिए Mumbai जाना पड़ता था, लेकिन अब शहर में ही अत्याधुनिक अस्पताल, कैंसर सेंटर, आयुष्मान India और जन औषधि केंद्रों से लोगों को राहत मिल रही है.

उन्होंने कहा कि “काशी में रहना, काशी आना और यहां जीना अब सबके लिए विशेष अनुभव बन गया है.” Prime Minister ने बताया कि शहर में सड़कों, गैस पाइपलाइन, स्टेडियम और रोपवे जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट तेजी से पूरे हो रहे हैं. Prime Minister मोदी ने अपने संबोधन के दौरान काशी के बच्चों की प्रतिभा का भी जिक्र किया.

उन्होंने कहा कि वंदे India ट्रेनों के उद्घाटन के दौरान विद्यार्थियों ने “विकसित भारत” पर सुंदर कविताएं और चित्र प्रस्तुत किए. काशी के सांसद के रूप में मुझे गर्व है कि मेरे शहर के बच्चे इतने प्रतिभाशाली हैं. मैं चाहता हूं कि इन बच्चों का कवि सम्मेलन काशी में कराया जाए और कुछ बच्चों को पूरे देश में ले जाया जाए. Prime Minister ने कहा कि विकसित India के निर्माण में काशी की भूमिका अग्रणी रहेगी. हमें काशी की ऊर्जा और गति बनाए रखनी है, ताकि भव्य काशी, समृद्ध काशी का सपना साकार हो सके.

विकेटी/एएस