कांग्रेस और राजद स्वार्थ की राजनीति करने वाले दल : संतोष कुमार सुमन

Patna, 27 अक्‍टूबर . चारा घोटाले की जांच से जुड़े सीबीआई के पूर्व अधिकारी उपेंद्र नाथ बिश्वास के बयान के बाद बिहार की राजनीति में जबरदस्त हलचल मच गई है. इस मुद्दे पर एनडीए Government में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी.

उन्होंने से बातचीत के दौरान कहा कि अगर चारा घोटाले की जांच में शामिल अधिकारी कह रहे हैं तो इसमें सच्चाई जरूर होगी. कांग्रेस की Governmentें हमेशा ऐसे मामलों में लिप्त रही हैं और अपने लोगों को बचाती रही हैं. राजद और कांग्रेस दोनों ही स्वार्थ की राजनीति करने वाले दल हैं, जो केवल सत्ता प्राप्ति के लिए गठबंधन करते हैं.

मंत्री ने कहा, “एनडीए प्रदेश के विकास के लिए बना है. हमारी Government जनता की उम्मीदों पर खरी उतरी है. आज बिहार में भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति लागू है, जबकि राजद और कांग्रेस के पास भ्रष्टाचार का ही रिकॉर्ड है.”

महागठबंधन द्वारा तेजस्वी यादव को Chief Minister पद का चेहरा घोषित करने के बाद उनके भाई तेज प्रताप यादव ने कहा था कि सीएम का चेहरा जनता तय करेगी. मंत्री ने तेज प्रताप के बयान का समर्थन किया.

उन्होंने कहा, “जनता ने पहले ही तय कर लिया है कि इस बार एनडीए की Government बनेगी. कांग्रेस ने दबाव में आकर तेजस्वी के नाम पर मुहर लगाई है. यह गठबंधन जनता के हित के लिए नहीं, बल्कि Political अस्तित्व बचाने के लिए बना है. जनता 6 और 11 नवंबर को अपना जनादेश देगी और 14 नवंबर को एनडीए दीपावली और होली एक साथ मनाएगा.”

Prime Minister मोदी की बिहार रैली को लेकर मंत्री ने कहा कि उनके आने से पूरे एनडीए परिवार को नई ऊर्जा मिलती है. उनके आने से एनडीए मजबूत होगा तथा कार्यकर्ता जनता के बीच और उत्साह के साथ जाएंगे.

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के “जननायक” वाले बयानों पर कटाक्ष करते हुए सुमन ने कहा, “अपने मन से कार्यकर्ताओं से कुछ भी घोषणा करा लो, इससे कोई बाबा साहेब अंबेडकर या कर्पूरी ठाकुर नहीं बन सकता. यह बयान अत्यंत निंदनीय है.”

एएसएच/एबीएम