![]()
गांधीनगर, 27 अक्टूबर . Chief Minister भूपेंद्र पटेल राज्य में बेमौसम बारिश और मौसम में आए बदलाव से उत्पन्न परिस्थिति के संबंध में राज्य के जिला कलेक्टरों और स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (एसईओसी) के साथ लगातार संपर्क में रहते हुए जिलों की स्थिति पर नजर रख रहे हैं.
सीएम भूपेंद्र पटेल ने राज्य मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्रियों को निर्देश दिए कि वे इस बेमौसम बारिश से अत्यधिक प्रभावित जिलों में तत्काल प्रभाव से पहुंचें और परिस्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन का मार्गदर्शन करें.
Chief Minister के दिशा-निर्देशों के अनुसार, कृषि मंत्री जीतूभाई वाघाणी भावनगर, आदिजाति विकास मंत्री नरेशभाई पटेल तापी, वन एवं पर्यावरण मंत्री अर्जुनभाई मोढवाडिया तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. प्रद्युमन वाजा जूनागढ़ और गिर सोमनाथ तथा राज्य मंत्री कौशिकभाई वेकरिया अमरेली जल्द से जल्द पहुंचेंगे.
इतना ही नहीं, ये मंत्री संबंधित जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर परिस्थिति का ब्यौरा हासिल करेंगे तथा प्रभावित क्षेत्रों का प्रत्यक्ष दौरा कर स्थिति का जायजा लेंगे.
Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने Monday को दिन में राज्य के सभी जिला कलेक्टरों के साथ संपर्क कर उनके जिलों में बारिश की स्थिति और मौसम में आए बदलाव को लेकर विस्तृत जानकारी हासिल की. साथ ही, उन्होंने स्टेट इमरजेंसी सेंटर को भी जिलों के साथ समन्वय बनाकर आवश्यक मदद या सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
–
डीकेपी/