दिल्ली: मंत्री प्रवेश वर्मा ने छठव्रतियों के लिए घर के लोन में बनवा दिया छठ घाट, पत्नी संग अनुष्ठान में हुए शामिल

New Delhi, 27 अक्टूबर . दिल्‍ली Government में मंत्री प्रवेश वर्मा ने अपने आवास पर छठ पूजा समारोह का आयोजन किया. इस अवसर पर उन्होंने अपनी पत्नी स्वाति वर्मा के साथ अनुष्ठान में भाग लिया. स्वाति वर्मा ने पूर्वांचल की महिलाओं को टीका लगाया और पूजा के लिए आवश्यक सामग्री वितरित की.

मंत्री वर्मा ने से बातचीत में कहा, “दिल्ली Government ने पूरे दिल्ली में 1,500 से अधिक छठ घाट बनवाए हैं, जहां पूर्वांचल समुदाय के हमारे हजारों भाई-बहन बड़ी श्रद्धा के साथ छठ पूजा मना रहे हैं. मैं New Delhi विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी हूं, जब स्थानीय निवासी मेरे पास यह कहने आए कि उनके पास अनुष्ठान करने के लिए जगह नहीं है तो मैंने अपने घर के लॉन में ही छठ घाट बनवा दिया. सैकड़ों की संख्या में माताएं-बहनें यहां आकर लोक आस्था के महापर्व छठ को श्रद्धा और उल्लास के साथ मना रही हैं. यह मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है.”

इससे पहले, मंत्री वर्मा ने पंडारा पार्क, पंडारा रोड और बी.आर. कैंप में छठ पूजा की तैयारियों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ डीएम, एसडीएम, डीसी, मंडल अध्यक्ष, एनडीएमसी, जल बोर्ड के अधिकारी तथा स्थानीय पूर्वांचल समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि छठ पर्व में किसी तरह की बाधा न आए, इसके लिए सभी विभागों को सतर्क किया गया है.

प्रवेश वर्मा ने इस संबंध में social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “हमारी Government के सभी विभागों ने मिलकर यह सुनिश्चित किया है कि छठ पूजा बिना किसी बाधा के सम्पन्न हो. पंडारा पार्क और पंडारा रोड में छठ पूजा की तैयारियों का निरीक्षण डीएम, एसडीएम, डीसी, मंडल अध्यक्ष, एनडीएमसी, जल बोर्ड, आईएंडएफसी विभाग के अधिकारी और स्थानीय पूर्वांचल समाज के भाई-बहनों के साथ किया गया.”

एएसएच/वीसी