![]()
Lucknow, 27 अक्टूबर . Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व Chief Minister अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा अब एक Political दल नहीं, बल्कि ‘Political गैंग’ बन चुकी है, जिसका एजेंडा समाज में नफरत फैलाना और सामाजिक सौहार्द को खत्म करना है.
उन्होंने आरोप लगाया कि Government में अवैध कब्जे, भ्रष्टाचार और Governmentी बजट की लूट चरम पर है.
अखिलेश यादव ने Monday को प्रदेश मुख्यालय में विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस Government में भूमाफिया खुलेआम सक्रिय है. Governmentी जमीनों, तालाबों और सार्वजनिक स्थलों पर कब्जे हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि Government में असीमित लूट और भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है. हर विभाग में घोटाला और लूट का सिलसिला जारी है.
पूर्व Chief Minister ने कहा कि Samajwadi Party के कार्यकर्ता मेहनती और संघर्षशील हैं, और जनता अब प्रदेश Government को हटाने के लिए पूरी तरह तैयार है.
अखिलेश यादव ने दावा किया कि जब सपा की Government थी, तब किसानों को राहत, युवाओं को रोजगार, छात्रों को लैपटॉप और जनता को मुफ्त सिंचाई व इलाज की सुविधा दी गई थी. उन्होंने कहा कि जनता को वही भरोसा फिर से Samajwadi Party पर है.
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता जनता के बीच जाएं, पार्टी की नीतियों को समझाएं और social media पर एक-दूसरे के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी से बचें.
उन्होंने Government पर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई और बेरोजगारी ने जनता का जीवन कठिन बना दिया है. किसान, व्यापारी और नौजवान सभी वर्ग Government की नीतियों से त्रस्त हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि 2027 में Samajwadi Party प्रदेश में Government बनाकर ‘सामाजिक न्याय का राज’ स्थापित करेगी, जिसमें हर वर्ग को न्याय और सम्मान मिलेगा.
–
विकेटी/डीकेपी