भारत-ऑस्ट्रेलिया की सेनाओं ने किया आतंकवाद-रोधी सैन्य अभ्यास ‘ऑस्ट्राहिंद’

New Delhi, 27 अक्टूबर India और ऑस्ट्रेलिया की सेनाओं ने एक महत्वपूर्ण संयुक्त अभ्यास को अंजाम दिया है. इस अभ्यास में आतंकवाद-रोधी अभियान, संयुक्त योजना, और आधुनिक सैन्य रणनीतियों को शामिल किया गया. इसके अलावा, आपदा के समय तुरंत राहत पहुंचाने के अभियानों व विभिन्न संयुक्त प्रशिक्षण सत्रों को भी पूरा किया गया. इस दौरान दोनों देशों के जवानों ने साझा अनुभवों के आदान-प्रदान के माध्यम से एक-दूसरे की कार्यप्रणाली और सैन्य सिद्धांतों की गहरी समझ विकसित की.

भारतीय सेना ने Monday को जानकारी देते हुए बताया कि ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर में दोनों देशों के इस संयुक्त अभ्यास ‘ऑस्ट्राहिंद 2025’ का समापन समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया. यह अभ्यास 13 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ था. समापन के इस अवसर पर आस्ट्रेलियाई सेना के मेजर जनरल, कमांडर–द्वितीय ऑस्ट्रेलियन डिवीजन सहित दोनों देशों की सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य अतिथि एवं स्थानीय भारतीय समुदाय के सदस्य उपस्थित रहे. समापन समारोह में दोनों सेनाओं के दलों ने अभ्यास की सफल पूर्णता का उत्सव मनाया, जो आपसी सामंजस्य, सहयोग और परिचालन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि का प्रतीक है.

इस अभ्यास ने India और ऑस्ट्रेलिया के बीच रक्षा साझेदारी और रणनीतिक मित्रता को और सुदृढ़ किया है. ‘ऑस्ट्राहिंद 2025’ का यह संस्करण भारत-ऑस्ट्रेलिया रक्षा सहयोग की निरंतर बढ़ती गहराई और विश्वास को दर्शाता है. यह अभ्यास न सिर्फ दोनों सेनाओं के बीच संचालनिक तालमेल और आपसी विश्वास को मजबूत करता है, बल्कि क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और सुरक्षा के प्रति दोनों लोकतांत्रिक देशों की साझा प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करता है.

अभ्यास के दौरान दोनों देशों के सैनिकों ने विभिन्न टैक्टिकल ड्रिल्स, फायरिंग, युद्धक रणनीतियों और अनुभवों के आदान-प्रदान में भाग लिया. इससे न सिर्फ जवानों की ऑपरेशनल क्षमता में वृद्धि हुई, बल्कि भविष्य के शांति अभियानों या मानवीय सहायता मिशनों में इंटरऑपरेबिलिटी यानी आपसी समन्वय की क्षमता भी मजबूत हुई है. सैन्य अभियानों के अलावा दोनों देशों के अधिकारियों एवं जवानों ने सांस्कृतिक आदान-प्रदान भी किया.

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय सेना द्वारा योग सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई सैनिकों ने भी हिस्सा लिया. दरअसल, यहां ट्रेनिंग अभ्यासों के अलावा, दोनों देशों के सैनिकों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और मित्रता को भी विशेष महत्व दिया गया है. भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई सैनिकों ने अपने-अपने देशों की सांस्कृतिक परंपराओं का प्रदर्शन किया, जिससे परस्पर समझ और सम्मान की भावना को बढ़ावा मिला है. यह सांस्कृतिक जुड़ाव दोनों सेनाओं के बीच दीर्घकालिक संबंधों को सुदृढ़ करने में सहायक रहा है.

जीसीबी/डीकेपी