नोएडा में लाखों श्रद्धालुओं ने छठ महापर्व पर अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य

नोएडा, 27 अक्टूबर . नोएडा में Monday को लाखों छठव्रतियों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया. शहर के सेक्टर-75, यमुना और हिंडन नदी के घाटों के साथ-साथ विभिन्न सेक्टरों और गांवों में बने लगभग 200 छठ घाटों पर छठ पूजा का अद्भुत और मनमोहक दृश्य देखने को मिला. रंग-बिरंगी साज-सज्जा, रोशनी और भक्ति गीतों से पूरा वातावरण छठमय हो उठा.

दिनभर छठव्रतियों ने गेहूं, घी और शक्कर से बने ठेकुआ तथा चावल के लड्डू जैसे पारंपरिक प्रसाद तैयार किए. बांस के बने सूप, डाला, दौरा और टोकरी में सेब, केला, अमरूद, नारंगी, नींबू, सिंघाड़ा, ईख, अदरक, हल्दी, मूली, कच्चा नारियल, चीनी की मिठाई और पूजा सामग्री सजाई गई. सायंकाल सूर्यास्त से पूर्व व्रती सिर पर प्रसाद रखे डाले लेकर घाटों की ओर रवाना हुए.

छठघाटों पर पहुंचकर छठव्रतियों ने जल में खड़े होकर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और आरोग्य की देवी छठी मैया की उपासना की. इस अवसर पर श्रद्धालु परिवार सहित मौजूद रहे और भगवान भास्कर से सुख-समृद्धि की कामना की.

सेक्टर-75 स्थित सेंट्रल पार्क के छठ घाट पर श्री सूर्यदेव पूजा समिति नोएडा की ओर से भव्य छठ महोत्सव का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में अखिल India हिंदू महासभा और अखिल भारतीय प्रवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मुन्ना कुमार शर्मा ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि छठ पर्व सूर्य उपासना का महान लोकपर्व है, जो सामाजिक एकता, पर्यावरण संरक्षण और पारिवारिक एकजुटता का संदेश देता है.

उन्होंने कहा, “डूबते सूर्य को अर्घ्य देना बुजुर्गों के प्रति सम्मान और परंपरा के प्रति समर्पण का प्रतीक है.” उन्होंने बताया कि Tuesday को प्रातःकाल कार्तिक शुक्ल सप्तमी को उगते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा, जिसके साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो जाएगा. अर्घ्य अर्पण के उपरांत व्रतीजन भगवान भास्कर और छठी मैया की पूजा-अर्चना कर ‘पारण’ करेंगे. इसके बाद प्रसाद ग्रहण कर परिवार, पड़ोसियों और श्रद्धालुओं के साथ इस लोकपर्व का समापन किया जाएगा.

पीकेटी/डीकेपी