गाजियाबाद: मकान में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की तत्परता से बड़ी घटना टली

गाजियाबाद, 27 अक्टूबर . गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर-1 स्थित ए-ब्लॉक के मकान नंबर 206-ई में Monday को अचानक आग लग गई. यह घटना लगभग दोपहर 1.02 बजे पर घटित हुई, जब फायर कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि वैशाली सेक्टर-2 स्थित दुर्गा भोजनालय के पास एक मकान में आग धधक रही है.

सूचना मिलते ही फायर स्टेशन वैशाली से एक फायर टैंकर तत्काल मौके के लिए रवाना किया गया. फायर यूनिट जब घटनास्थल पर पहुंची तो पाया कि आग मकान की पहली मंजिल पर भीषण रूप से फैल चुकी थी. मौके पर तत्काल होज पाइप बिछाकर फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया.

आग तेजी से फैलती देख मौके पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी ने अतिरिक्त सहायता की मांग की. इस पर फायर स्टेशन से एक और फायर टैंकर रवाना किया गया और दूसरी होज लाइन डालकर आग को बुझाने का कार्य शुरू किया गया. करीब एक घंटे की अथक मेहनत के बाद फायर सर्विस टीम ने आग पर पूर्ण नियंत्रण पा लिया.

अग्निशमन अधिकारी के अनुसार, आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे बड़ी जनहानि होने से टल गई. हालांकि, आग की लपटों ने मकान में रखे फर्नीचर, बेड, फ्रिज और अन्य घरेलू सामान को पूरी तरह से जला दिया.

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है. मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी, जिन्हें Police ने नियंत्रित किया.

प्रभारी अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि अगर फायर यूनिट समय पर न पहुंचती तो आग आसपास के मकानों तक फैल सकती थी. फायर सर्विस की तत्परता और कुशलता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई.

पीकेटी/डीकेपी