![]()
Patna, 27 अक्टूबर . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के महागठबंधन की Government बनने के बाद वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंकने वाले बयान पर जदयू और भाजपा ने पलटवार किया.
बिहार जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बयान पर हैरानी जताई और उन्हें संविधान की एक कॉपी देने की सलाह दे दी.
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून संसद से पारित हो गया, Supreme court ने विचार कर इस पर मुहर लगा दी. क्या राज्य Government को ऐसा अधिकार है?
नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि जब वक्फ की संपत्ति लूटी जा रही थी और लालू यादव मौन बैठे हुए थे, इसका अपराध उन्हें कबूल करना चाहिए. Patna अंजुमन इस्लामिया हॉल को खंडहर बना दिया गया था, नीतीश कुमार ने उसे शीशमहल बना दिया. वक्फ की संपत्ति का अगर विकास देखना है तो Patna में विभिन्न इमारतें बनाई गई हैं.
इधर, बिहार के उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव द्वारा सत्ता में आने पर वक्फ बिल फाड़कर कूड़ेदान में फेंकने की घोषणा पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश की संसद द्वारा पारित बिल फाड़ने की घोषणा करना तेजस्वी यादव के अमर्यादित, असंसदीय और संविधान विरोधी आचरण को दर्शाता है. जब विपक्ष में रहकर वे इस प्रकार का व्यवहार कर रहे हैं तो सत्ता में आने पर अराजकता और आतंक फैलाने के अलावा कुछ भी नहीं करेंगे.
सिन्हा ने आगे कहा कि राजद-कांग्रेस के चयनित तुष्टिकरण और जंगलराज की पराकाष्ठा के दौर में तेजस्वी यादव का लालन-पालन हुआ है. लिहाजा उनसे लोकतांत्रिक परिपाटी के ज्ञान और संसदीय मर्यादा की उम्मीद करना बेमानी है. पूरा देश इस बात से वाकिफ है कि वक्फ संशोधन बिल एक बहुप्रतीक्षित मांग और Supreme court के बार-बार निर्देशित करने पर देश की संसद द्वारा पारित हुआ है.
उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi की एनडीए Government का स्पष्ट सिद्धांत है कि वोट बैंक के लिए हम कोई कानून नहीं लाएंगे क्योंकि कानून न्याय और लोगों के कल्याण के लिए होता है. यह तुष्टिकरण का माध्यम नहीं होना चाहिए. वक्फ संशोधन बिल में कहीं भी धार्मिक स्वतंत्रता में हस्तक्षेप नहीं किया गया है.
–
एमएनपी/एसके