![]()
चाईबासा, 7 नवंबर . Jharkhand के पश्चिमी सिंहभूम में बालू तस्करी का विरोध करने पर दीपक प्रधान नामक एक युवक की कथित तौर पर ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई. वारदात की जानकारी Friday को इलाके में फैली तो लोग सड़क पर उतर आए.
यह घटना जैतगढ़ ओपी क्षेत्र के मुंडाई गांव की है. आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर घंटों प्रदर्शन किया. उन्होंने Police-प्रशासन और बालू माफिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनका कहना था कि मुंडाई और आसपास के इलाकों में लंबे समय से अवैध बालू खनन और ढुलाई का धंधा बेखौफ चल रहा है, लेकिन Police और खनन विभाग की चुप्पी ने बालू माफिया के हौसले बुलंद कर दिए हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दीपक प्रधान इस अवैध कारोबार का विरोध करता था और इसी कारण उसे निशाना बनाया गया.
सूचना मिलते ही Police अफसर मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. ग्रामीणों को समझाने-बुझाने के बाद जाम समाप्त कराया गया. Police ने घटनास्थल से ट्रैक्टर जब्त कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है. उन्होंने कहा, “ट्रैक्टर जब्त कर लिया गया है. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि दीपक प्रधान अवैध खनन के विरोध में सक्रिय था. गाड़ी रोकने के दौरान हादसा हुआ, जिससे उनकी मौत हो गई.”
दूसरी ओर ग्रामीण इसे हादसा नहीं, बल्कि हत्या बता रहे हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इलाके में हर रात बालू की अवैध ढुलाई होती है. दर्जनों ट्रैक्टर नदी घाटों से रेत निकालते हैं और Police व खनन विभाग की मौजूदगी के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जाती. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी नहीं हुई और अवैध खनन पर रोक नहीं लगी तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
–
एसएनसी/डीकेपी