लोक आस्था का महापर्व : मनोज तिवारी ने दी शुभकामनाएं, कहा- छठ विश्व स्तर पर बना चुका है पहचान

New Delhi, 27 अक्टूबर . लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन BJP MP मनोज तिवारी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए 175 से ज्यादा सीटें हासिल करेगी.

मनोज तिवारी ने छठ पूजा के उत्सव को लोकतंत्र के महापर्व से जोड़ा और कहा कि यह पर्व अब विश्व स्तर पर पहचान बना चुका है.

उन्होंने कहा, “छठ का यह उत्सव बिहार के कोने-कोने से शुरू होकर अब पूरी दुनिया में फैल चुका है. इस बार छठ की बहार ऐसी है कि लोकतंत्र का महापर्व भी इसके साथ रंग में रंगा है. अगर एनडीए को बिहार विधानसभा चुनाव में 175 से ज्यादा सीटें मिलें, तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है. लोगों का ऐसा भाव और समर्थन है.”

इसी के साथ ही उन्होंने लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर की राजनीति में भागीदारी पर कहा, “अगर कोई बड़ी हस्ती जनता की सेवा करना चाहती है, तो उसका सभी को स्वागत करना चाहिए. मैथिली ठाकुर अपने क्षेत्र में शानदार काम कर रही हैं, फिर भी वे जनता की सेवा के लिए कठिन रास्ता अपनाकर चुनाव में आ रही है. जनता की सेवा करना कोई आसान काम नहीं है. जिन्होंने जनता की देखभाल करने की ठानी है, वो यहां पर जरूर आएंगे. अगर कोई सच्चे मन से जनता की भलाई के लिए, सच्ची मंशा से जा रहा है, तो उसका स्वागत करना चाहिए.”

उन्होंने छठ पूजा की तैयारियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता घाटों की स्वच्छता और छठ समितियों को हर संभव सुविधा प्रदान करना है. उन्होंने कहा, “यमुना नदी पर छठ पूजा पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया गया है, जिससे अब यह पर्व और भी धूमधाम से मनाया जाएगा. पीएम मोदी का ऐसा भाव है कि केंद्र से लेकर राज्य Government तक, हमारी Chief Minister रेखा गुप्ता और अन्य घाटों की व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. हमारा मूल उद्देश्य विकास और विरासत दोनों हैं. सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने को हम अपना परम धर्म समझते हैं. उसी हिसाब से छठ मनाई जाती है.”

एनएस/एएस