![]()
Patna, 7 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में 6 नवंबर को हुए पहले चरण की बंपर वोटिंग के बाद एनडीए और महागठबंधन की ओर से अगली Government बनाने का दावा किया जा रहा है. एनडीए इसे 2010 के विधानसभा चुनाव से जोड़ते हुए सत्ता में वापसी का दावा कर रहा है, जबकि महागठबंधन इसे बदलाव की लहर मान रहा है.
महागठबंधन की ओर से उपChief Minister पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी ने Friday को Patna में मीडिया से बातचीत करते हुए दावा किया है कि युवाओं और महिलाओं ने महागठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट किया है.
एनडीए के दावों को निशाने पर लेते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि एनडीए को दो-चार दिन खुश रहना है तो रहने दीजिए, क्योंकि खुश रहने के लिए उनके पास गिने-चुने दिन हैं. इसके बाद वे बिहार में दिखाई नहीं देंगे.
14 नवंबर को महागठबंधन की Government बन रही है. अभी कुछ दिन हैं, तो एनडीए जश्न मना सकती है. उन्होंने कहा कि अभी तो मजे करो, पटाखे फोड़ो, मिठाई खाओ, लेकिन Government महागठबंधन की ही बनेगी.
उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवा मन बना चुके हैं. वे महागठबंधन के साथ खड़े हैं और प्रदेश में महागठबंधन की Government बन रही है.
मुकेश सहनी ने कहा कि एनडीए अब अपनी पूरी ताकत से मैदान में आएगी, लेकिन कोई लाभ नहीं होने वाला है. बिहार की जनता बदलाव चाहती है और बदलाव वोटिंग प्रतिशत से लगाया जा सकता है. बिहार के युवा आज अगर बेरोजगार हैं तो सिर्फ एनडीए इसका एकमात्र कारण है. रोजगार पाने के लिए युवा महागठबंधन के उम्मीदवारों को वोट कर रहा है.
मतदान प्रतिशत पर एनडीए नेताओं के रिएक्शन पर उन्होंने कहा कि एनडीए को खुश होना है तो होते रहिए, लेकिन सच्चाई यह है कि मतदान प्रतिशत बढ़ा नहीं है, यह पहले जैसा ही है.
एक social media पोस्ट में मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण के मतदान में अभूतपूर्व उत्साह और सहभागिता के लिए महागठबंधन के सभी साथियों तथा देवतुल्य मतदाताओं का हृदय से आभार. आपके जोश, जुनून और जज्बे ने साफ कर दिया है कि महागठबंधन ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रहा है.
–
डीकेएम/वीसी