![]()
New Delhi, 7 नवंबर . केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने Friday को बताया कि उन्होंने न्यूजीलैंड के कृषि, व्यापार और निवेश मंत्री टॉड मैकक्ले के साथ बे ऑफ प्लेंटी में ते पुके कीवी फ्रूट के बगीचे का दौरा किया, जहां भारतीय कीवी किसानों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.
Union Minister social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “न्यूजीलैंड के कृषि, व्यापार और निवेश मंत्री टॉड मैकक्ले के साथ के साथ बे ऑफ प्लेंटी में ते पुके कीवीफ्रूट के बगीचे का बहुत अच्छा दौरा रहा. मैं कीवी के भारतीय किसानों और बागवानों का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने गर्मजोशी से मेरा स्वागत किया. साथ ही, यह मेरे लिए एक जानकारी भरा भ्रमण रहा.”
Union Minister ने अपने भ्रमण को लेकर जानकारी देते हुए आगे कहा, “हमने बगीचे की वैरायटी, क्वालिटी, खेती के तरीकों और सस्टेनेबिलिटी की कोशिशों पर एक प्रोडक्टिव बातचीत की. साथ ही प्रोडक्टिविटी और क्वालिटी बढ़ाने की कोशिशों के बारे में भी बेहद कीमती जानकारी मिली.”
इसके अलावा, Union Minister ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने न्यूजीलैंड के रोटोरुआ में इंडियन कम्युनिटी को टॉड मैकक्ले के साथ संबोधित किया.
एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “मैंने न्यूजीलैंड के रोटोरुआ में भारतीय कम्युनिटी को संबोधित किया, मेरे साथ मेरे समकक्ष टॉड मैकक्ले भी मौजूद थे. इन भारतीय लोगों के अपनेपन, गर्व और देश के साथ उनके गहरे जुड़ाव ने दिल को छू लिया.”
Union Minister गोयल ने न्यूजीलैंड में भारतीय कम्युनिटी से उनकी विशेषज्ञता और अनुभव के जरिए देश की विकसित India यात्रा में योगदान देने का आग्रह किया. उन्होंने न्यूजीलैंड में भारतीयों के साथ देश के राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने का जश्न भी मनाया.
इससे पहले, Union Minister गोयल ने अपने न्यूजीलैंड दौरे को लेकर एक अहम जानकारी देते हुए बताया था कि उन्होंने टॉड मैकक्ले और दोनों तरफ के चीफ नेगोशिएटर के साथ चल रही भारत-न्यूजीलैंड एफटीए बातचीत का रिव्यू किया.
उन्होंने बताया कि दोनों ही देशो की टीम एक ऐसे भविष्य के लिए बैलेंस्ड ट्रेड पैक्ट पर काम कर रही हैं, जो दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को गहरा करेगा, सहयोग के नए रास्ते खोलेगा और कंज्यूमर्स और व्यवसायों के लिए नए अवसरों को पेश करेगा.
–
एसकेटी/