टिकट बंटवारे पर कार्यकर्ताओं में असंतोष जायज : बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू

Patna, 26 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियां चरम पर हैं, जहां महागठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर तय है. इसी बीच कांग्रेस में टिकट बंटवारे पर कलह देखने को मिला. Sunday को बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने टिकट वितरण को लेकर उपजे असंतोष को स्वीकार किया और कहा कि अभी हमारा पूरा फोकस चुनाव लड़ने पर है.

बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “किसी भी चुनाव में, किसी भी पार्टी में और किसी भी राज्य में जब भी टिकट वितरण होता है, तो कुछ असंतोष जरूर होता है. हमारे कुछ कार्यकर्ताओं की नाराजगी जायज है. इस मुद्दे को हम पार्टी के स्तर पर सुलझा लेंगे.”

उन्होंने कहा, “हमारा सारा फोकस चुनाव लड़ने पर है. बिहार के लोगों के मुद्दों को सुलझाने के लिए हमारे पास एक मजबूत एजेंडा है और हमारी एक युवा टीम है. हमें उम्मीद है कि बिहार इस बात को समझेगा कि अब बदलाव जरूरी है. एकजुट होकर बिहार के लोगों के लिए बिहार की समस्याओं को लेकर एक मजबूत विजन के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं.”

कांग्रेस प्रभारी ने बताया, “कांग्रेस की चुनावी रिव्यू हुई थी, जिसमें शीर्ष नेता शामिल हुए और आगे की रणनीति बनाई गई. जिला स्तर पर मौजूद पदाधिकारियों के साथ हमारी चर्चा हुई. इस चर्चा के आधार पर हम आगे बढ़ने वाले हैं.”

Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के चुनावी जनसभा को लेकर अल्लावरू ने कहा, “राहुल गांधी जल्द आने वाले हैं. लेकिन असली मुद्दा यह है कि बिहार का अगला Chief Minister कौन है? हमारी तरफ से इस मुद्दे पर पूरी क्लैरिटी है, लेकिन उनकी (एनडीए) तरफ से अमित शाह ने खुद कहा है कि नीतीश कुमार चुनाव तक Chief Minister हैं, उसके बाद देखा जाएगा. ऐसे में अमित शाह खुले तौर पर कहना चाहते हैं कि चुनाव तक नीतीश कुमार को हम Chief Minister रखेंगे, लेकिन उसके बाद अपनी चलाएंगे.”

एससीएच