![]()
Patna, 6 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है. इस बीच राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेताओं ने अपने-अपने बयानों में गठबंधन की जीत का भरोसा जताया है. Union Minister शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महागठबंधन को अब यह साफ हो गया है कि उसकी करारी हार तय है.
शिवराज सिंह चौहान ने से बातचीत में कहा कि माता और बहनों ने मतदान किया. यह इस बात का संकेत है कि जनता ने विकास, सुशासन और जनकल्याण के लिए वोट दिया. जनता ने महागठबंधन को रिजेक्ट कर दिया है, और जब जनता रिजेक्ट करती है तो ये लोग रिएक्ट करते हैं.”
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी पहले से ही वोट चोरी का बहाना बना रहे हैं और हार की भूमिका तैयार कर रहे हैं.
शिवराज सिंह चौहान ने तेजस्वी यादव पर भी वार करते हुए कहा कि अतिरिक्त घोषणा पत्र जारी करना इस बात का प्रमाण है कि उन्हें अपनी हार का पूरा अंदाजा है.
Union Minister ने हाल ही में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर हुए हमले की निंदा की और कहा कि यह ‘जंगलराज और विपक्ष की बौखलाहट’ का परिणाम है.
शिवराज ने कहा कि बिहार की जनता अब भ्रम में नहीं आएगी और Prime Minister Narendra Modi व Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन का साथ देगी.
वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता ने विकास और सुशासन के पक्ष में मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि जनता ने एनडीए के शासन में महिलाओं को सशक्त होते देखा है. हमारी Government ने महिलाओं को मुख्यधारा में लाने, रोजगार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम किया है. हम इन पहलों को और आगे बढ़ाना चाहते हैं, इसलिए मैं बिहार के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे बढ़-चढ़कर मतदान करें.
BJP MP अनुराग ठाकुर ने एनडीए की एकजुटता और नेतृत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “एनडीए के पांचों पांडव कौरवों पर भारी पड़ेंगे. Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार का अनुभव, चिराग पासवान का युवा जोश और उपेंद्र कुशवाहा का अनुभव एनडीए को मजबूत बनाएगा. बिहार में निश्चित रूप से एनडीए की Government बनेगी.
–
एएसएच/डीकेपी