‘कोरापुट कॉफी अत्यंत सुस्वादु, ओडिशा का गौरव’, पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में की चर्चा

New Delhi, 26 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi ने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 127वें एपिसोड में Sunday को ‘कॉफी पे चर्चा’ की. Prime Minister मोदी ने कोरापुट कॉफी की बढ़ती लोकप्रियता के बारे में बात की और इसके अद्भुत स्वाद और खेती के बारे में बताया.

‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए Prime Minister मोदी ने कहा, “चाय के साथ मेरा जुड़ाव तो आप सभी जानते ही हैं, लेकिन मैंने सोचा कि ‘मन की बात’ में क्यों न कॉफी पर चर्चा की जाए.”

उन्होंने कहा, “आपको याद होगा बीते साल हमने ‘मन की बात’ में अराकू कॉफी पर बात की थी. कुछ समय पहले Odisha के कई लोगों ने मुझसे कोरापुट कॉफी को लेकर भी अपनी भावनाएं शेयर कीं. उन्होंने मुझे पत्र लिखकर कहा कि ‘मन की बात’ में कोरापुट कॉफी पर भी चर्चा हो.

Prime Minister मोदी ने कहा, “मुझे बताया गया है कि कोरापुट कॉफी का स्वाद गजब होता है. इतना ही नहीं, स्वाद तो स्वाद, कॉफी की खेती भी लोगों को फायदा पहुंचा रही है. कोरापुट में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपने जुनून की वजह से कॉफी की खेती कर रहे हैं.”

पीएम मोदी ने बताया कि जो कॉर्पोरेट जगत में अच्छी-खासी नौकरी करते थे, लेकिन वे कॉफी को इतना पसंद करते हैं कि इस फील्ड में आ गए और अब सफलता से इसमें काम कर रहे हैं. ऐसी कई महिलाएं भी हैं, जिनके जीवन में कॉफी से सुखद बदलाव हुआ है. कॉफी से उन्हें सम्मान और समृद्धि, दोनों हासिल हुई है. पीएम मोदी बोले, “सच कहा गया है, कोरापुट कॉफी अत्यंत सुस्वादु, एहा Odishaर गौरव (कोरापुट कॉफी बेहद स्वादिष्ट है और Odisha का गौरव है).”

इससे पहले, 111वें एपिसोड में Prime Minister मोदी ने अराकू कॉफी की चर्चा की थी. उन्होंने बताया था कि अराकू कॉफी आंध्र प्रदेश के अल्लुरी सीता राम राजू जिले में बड़ी मात्रा में पैदा होती है. ये अपने भरपूर स्वाद और सुगंध के लिए जानी जाती है. अराकू कॉफी की खेती से करीब डेढ़ लाख आदिवासी परिवार जुड़े हुए हैं.

डीसीएच/