प्रधानमंत्री मोदी ने थाईलैंड की राजमाता महारानी सिरीकित के निधन पर शोक व्यक्त किया

New Delhi, 26 अक्टूबर . थाईलैंड की राजमाता महारानी सिरीकित का निधन हो गया. उन्होंने 93 की उम्र में बैंकाक के अस्पताल में अंतिम सांस ली. Prime Minister Narendra Modi ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.

Prime Minister Narendra Modi ने Sunday को थाईलैंड की राजमाता, महारानी सिरीकित के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया. Prime Minister ने अपने शोक संदेश में जनसेवा के प्रति महारानी के आजीवन समर्पण को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनकी विरासत दुनिया भर की पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी.

पीएम मोदी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “थाईलैंड की राजमाता, महारानी सिरीकित के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है. जनसेवा के प्रति उनका आजीवन समर्पण पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा. इस गहन शोक की घड़ी में राजा, शाही परिवार के सदस्यों और थाईलैंड की जनता के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं.”

महारानी के निधन की खबर मिलने ही अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई. राजा महा वजीरालोंगकोर्न ने कहा कि सर्वोच्च सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की जाए. उन्होंने एक साल तक शाही परिवार के सदस्यों और सेवकों को शोक मनाने को कहा. Prime Minister अनुतिन चर्नविराकुल ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सिरीकित का निधन देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है.

डीकेपी/