दिल्ली : छठ पूजा के लिए रेलवे ने चलाईं स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों ने की सराहना

New Delhi, 25 अक्टूबर . लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर Saturday को भारी भीड़ देखने को मिली. बिहार, Jharkhand और पूर्वी उत्तर प्रदेश लौटने वाले श्रद्धालु अपने परिवार के साथ छठ मैया की आराधना के लिए घर जाने को उत्साहित नजर आए.

Saturday से नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है, जिसके चलते आनंद विहार, New Delhi और सराय रोहिल्ला स्टेशन पर यात्रियों की अधिक भीड़ देखने को मिल रही है.

यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई हैं, जिससे यात्री आसानी से अपने घर पहुंच सकें. लेकिन भीड़ अधिक होने की वजह से ट्रेनें भी कम पड़ रही हैं और बिहार-उत्तर प्रदेश जाने वाली सभी ट्रेनें भरी हुई जा रही हैं.

रेलवे प्रशासन की ओर से स्टेशनों पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर और सहायता केंद्र भी लगाए गए हैं, जहां लोगों को टिकट और ट्रेन की जानकारी आसानी से मिल रही है. इसके साथ ही अतिरिक्त Police बल की तैनाती की गई है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान दिया जाए.

मोतिहारी जाने वाले यात्री ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर रेलवे की तरफ से अच्छी व्यवस्था की गई है. भीड़ अधिक है, लेकिन सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. हम लोगों को कोई परेशानी नहीं हो रही है.”

दूसरे यात्री ने बताया कि अतिरिक्त टिकट काउंटर की वजह से हम लोगों को परेशानी नहीं हो रही है. रेलवे ने भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए हैं. स्टेशन परिसर में सफाई और घोषणाओं की व्यवस्था भी पहले से बेहतर की जा रही है.

यात्री ने से बात करते हुए बताया कि रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो. त्योहार को देखते हुए ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है और विशेष कोच जोड़े गए हैं ताकि सभी यात्री अपने गंतव्य तक सुरक्षित और समय पर पहुंच सकें.

एसएके/एससीएच