वोट डालने के बाद खान सर की अपील, सभी मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लें

Patna, 6 नवंबर . बिहार की राजधानी Patna में Thursday को पहले चरण के मतदान के बीच मशहूर एजुकेटर खान सर ने कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने से बात करते हुए कहा कि लोकतंत्र में हर नागरिक का मत बेहद कीमती है और इसीलिए सभी लोगों को इस लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेना चाहिए.

खान सर ने कहा, “हर व्यक्ति को इस लोकतांत्रिक त्योहार में शामिल होना चाहिए और अपने वोट का इस्तेमाल करना चाहिए.”

उन्होंने कहा कि वोट डालने के पीछे हर व्यक्ति के अपने मुद्दे होते हैं, जैसे शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य सुविधाएं, विकास कार्य और सुरक्षा. वोट देते समय इन मुद्दों को ध्यान में रखकर ही निर्णय लेना चाहिए. उन्होंने मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को ऐसे प्रत्याशी को चुनना चाहिए जो उसे सही और जिम्मेदार लगे.

खान सर ने कहा कि लोकतंत्र तब ही मजबूत बनता है, जब ज्यादा से ज्यादा लोग चुनाव प्रक्रिया में शामिल हों.

मतदान केंद्र पर मौजूद लोगों ने भी खान सर को देखकर उत्साह दिखाया. कई युवाओं ने कहा कि खान सर जैसे शिक्षकों के मतदान करने से आम जनता, खासकर युवाओं में प्रेरणा मिलती है और उनमें यह संदेश जाता है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी बेहद आवश्यक है.

कुम्हरार विधानसभा सीट Patna शहर की महत्वपूर्ण सीटों में से एक है, जहां बड़े पैमाने पर युवा और मध्यम वर्ग के मतदाता रहते हैं. इस सीट पर हमेशा से मुकाबला रोचक रहा है.

कुम्हरार बिहार का एक प्रमुख विधानसभा क्षेत्र है, जो Patna जिले में स्थित है. यह Patna साहिब Lok Sabha क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

वीकेयू/वीसी