खिताबी जीत के बाद शेफाली वर्मा से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बातचीत, चंडीगढ़ आने का निमंत्रण

चंडीगढ़, 6 नवंबर . Haryana के Chief Minister नायब सिंह सैनी ने महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार पारी खेलने वाली सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा से फोन पर बात की. सीएम ने टीम को खिताबी जीत की बधाई देने के साथ सलामी बल्लेबाज को चंडीगढ़ आकर मुलाकात करने का निमंत्रण भी दिया है.

Chief Minister सैनी के आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर एक क्लिप साझा की गई है, जिसमें वह शेफाली वर्मा से फोन पर बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान Chief Minister ने बताया कि शेफाली वर्मा के शानदार प्रदर्शन पर पूरे प्रदेश को गर्व है.

Chief Minister के social media अकाउंट पर इस बातचीत की एक छोटी सी क्लिप शेयर की गई है, जिसके कैप्शन में लिखा है, “महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक प्रदर्शन करके India को विश्व विजेता बनाने वाली टीम की सदस्य, Haryana की लाडली बिटिया शेफाली वर्मा से वार्ता करके पूरी टीम को बधाई दी और चंडीगढ़ आने का निमंत्रण दिया.”

शेफाली वर्मा को चोटिल प्रतिका रावल के स्थान पर महिला विश्व कप 2025 में मौका मिला था. शेफाली को सीधे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में मौका दिया गया, जिसमें उन्होंने महज 10 रन बनाए. इसके बावजूद उन पर कप्तान ने अपना भरोसा बनाए रखा.

शेफाली वर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ खिताबी मुकाबले में बतौर सलामी बल्लेबाज उतरीं. उन्होंने स्मृति मंधाना के साथ पहले विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की.

फाइनल मुकाबले में उनके निजी प्रदर्शन को देखें, तो शेफाली ने 78 गेंदों में 2 छक्कों और 7 चौकों के साथ 87 रन बनाए. इसके अलावा, एक गेंदबाज के तौर पर 7 ओवर फेंके, जिसमें 36 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.

India ने खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए. इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 45.3 ओवरों में महज 246 रन पर सिमट गई. ऐतिहासिक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के चलते शेफाली वर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

आरएसजी