अनुष्का शेट्टी : महिला केंद्रित फिल्मों के जरिए बनाई अलग पहचान, अपने दम पर हिट कराई कई फिल्में

Mumbai , 6 नवंबर . फिल्मस्टार अनुष्का शेट्टी ने अपनी अदाकारी और मेहनत के दम पर हर किसी का दिल जीता है. हिंदी सिनेमा के दर्शक उन्हें सबसे ज्यादा फिल्म ‘बाहुबली’ से पहचानते हैं, लेकिन दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अनुष्का ने कई सालों से अपनी अलग पहचान स्थापित की है.

सिर्फ बड़े सितारों के साथ रोमांस या हिट फिल्में करना ही उनका मकसद नहीं था, बल्कि उन्होंने अपने दम पर महिला केंद्रित फिल्मों में भी नाम कमाया. ‘साइज जीरो’, ‘रूद्रमादेवी’ और ‘घाटी’ जैसी फिल्मों में उन्होंने यह साबित कर दिया कि एक मजबूत किरदार और कड़ी मेहनत से किसी भी हीरोइन के लिए अपने दम पर फिल्म हिट करना संभव है.

अनुष्का शेट्टी का जन्म 7 नवंबर 1981 को कर्नाटक के मंगलुरु में हुआ था. उनका असली नाम स्वीटी शेट्टी है. उनके परिवार का फिल्म इंडस्ट्री से कोई लेना-देना नहीं था. वह बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में आगे थीं. उनकी खूबसूरती और व्यक्तित्व ने उन्हें बाकी लोगों से अलग बनाया. फिल्मों में आने से पहले अनुष्का योगा इंस्ट्रक्टर के रूप में काम करती थीं. उनकी फिटनेस और स्टाइल को देखकर एक डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म का ऑफर दिया और इसी से उनका सिनेमा का सफर शुरू हुआ.

अनुष्का ने साल 2005 में तेलुगू फिल्म ‘सुपर’ से अपने करियर की शुरुआत की. इस फिल्म में उन्हें नागार्जुन जैसे बड़े Actor के साथ काम करने का मौका मिला. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत सफलता हासिल की, लेकिन अनुष्का की एक्टिंग और उपस्थिति ने इंडस्ट्री में उन्हें एक पहचान दिला दी. इसके बाद उन्होंने साल 2008 में ‘शौर्यम’ में हिट स्टार गोपीचंद के साथ काम किया. इस फिल्म में उनकी केमिस्ट्री और अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया.

साल 2009 में आई फिल्म ‘अरुंधति’ ने अनुष्का की प्रतिभा को पूरी तरह सामने लाया. इसके बाद 2010 में उन्होंने अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म ‘वेदम’ में काम किया. इस फिल्म में उनका किरदार एक वेश्या का था, जो अपने जीवन में बदलाव की कोशिश करती है. भले ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत सफलता पाई, लेकिन अनुष्का के अभिनय की जमकर तारीफ हुई.

महिला केंद्रित फिल्मों में उन्होंने अपने दमदार अभिनय को साबित किया और 2015 में ‘रूद्रमादेवी’ फिल्म पेश की. इस फिल्म में उन्होंने एक मजबूत महिला शासक का किरदार निभाया. इसके पहले उन्होंने ‘साइज जीरो’ फिल्म के लिए अपना 20 किलो वजन बढ़ाया था, ताकि उनके किरदार को सही ढंग से पेश किया जा सके. इन महिला प्रधान फिल्मों के जरिए उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया.

अनुष्का शेट्टी को उनकी मेहनत और अभिनय के लिए कई पुरस्कार मिले. उन्हें तीन बार फिल्मफेयर अवार्ड साउथ मिल चुका है. इसके अलावा उन्हें नंदी पुरस्कार, तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार और कई अन्य सम्मान भी मिल चुके हैं.

पीके/एएस