![]()
मोतिहारी, 6 नवंबर . कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने Thursday को पूर्वी चंपारण जिले के गोविंदगंज विधानसभा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि यह वही चम्पारण की धरती है, जहां के लोगों ने महात्मा गांधी को रास्ता दिखाया. इसी क्षेत्र से महात्मा गांधी ने सत्याग्रह शुरू किया, लेकिन आज इस क्षेत्र की परिस्थिति क्या है?
सांसद ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ”हम कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता हैं, जिनको महात्मा गांधी जी ने रास्ता दिखाया और उन्हें रास्ता दिखाने वाले आपके पूर्वज थे. बिहार के लोगों को इस देश में अपनी भागीदारी समझनी पड़ेगी. आपको समझना पड़ेगा कि इस देश को बनाने वाले आपके पूर्वज हैं. जब यहां रास्ता तक नहीं था, उस समय आपके पूर्वज ब्रिटिश साम्राज्य से लड़ाई लड़ रहे थे. जब महात्मा गांधीजी को यह बात पता चली थी, तब उन्होंने प्रेरित होकर यहां से ‘सत्याग्रह’ शुरू किया था.’
उन्होंने कहा कि कल तक यहां के विकास तेजी से हो रहे थे, लेकिन आज स्थिति बदल गई है. आज यहां तीन साल में 27 पुल गिरे हैं. आज लोग रोजी-रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. आज यहां के लोग रोजी-रोटी के लिए पलायन कर रहे हैं.
प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा के बड़े नेता यहां आते हैं, लेकिन कभी यहां के लोगों से पलायन के कारणों के बारे में नहीं पूछते. आज यहां के शिक्षित लोग भी मजदूरी कर रहे हैं. पहले किसानी से भी काम चल जाता था, लेकिन इसके लिए Government से जो सहायता मिलनी चाहिए थी, वह नहीं मिल रही है. पहले इस इलाके में चीनी मिल होती थीं, लेकिन आज वे ठप हैं. आज यहां के किसानों को ईख बेचने के लिए यूपी जाना पड़ता है.
उन्होंने कहा कि आज उद्योग बंद हैं. छोटे व्यापार से भी कमाई हो जाती थी, लेकिन आज वह भी नहीं हो रही है. आज अब बचा क्या है? आज भ्रष्टाचार चरम पर है. छोटे कार्यों के लिए भी पैसा देना पड़ता है. आज कोई खुशी से त्योहार नहीं मनाता. अस्पतालों की स्थिति भी बदतर है.
उन्होंने कहा कि महिलाएं आज संघर्ष कर रही हैं, लेकिन किसी ने उन्हें नहीं समझा. आज जब चुनाव आया तो पैसे भेजे जा रहे हैं. 20 साल से यह Government चल रही है, लेकिन कभी रोजगार के लिए नहीं पूछा. बिहार के लोग आज भी देश का निर्माण कर रहे हैं, लेकिन Government ने कभी सम्मान नहीं दिया. भाजपा यहां के Chief Minister का भी सम्मान नहीं करती है. आज स्थिति यह है कि वे मंचों पर भी यहां के Chief Minister को नहीं आने देते.
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि आप ऐसी Government बनाएं जो आपके अधिकार के लिए सोचे.
–
एमएनपी/एसके/वीसी