’15 साल में ‘जंगलराज’ वालों ने बिहार को तबाह किया’, राजद पर पीएम मोदी का तीखा प्रहार

अररिया, 6 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi ने राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि 1990 से लेकर 2005 तक 15 साल में ‘जंगलराज’ वालों ने बिहार को तबाह कर दिया. Government चलाने के नाम पर सिर्फ जनता को लूटा गया.

बिहार के लोगों के साथ वोट की ताकत के बारे में बात करते हुए Prime Minister मोदी ने कहा, “आपके दादा-दादी और नाना-नानी के एक वोट ने बिहार को सामाजिक न्याय की भूमि बनाया था. लेकिन, फिर 90 का दशक आया और बिहार पर राजद के ‘जंगलराज’ ने हमला कर दिया. जंगलराज मतलब- कट्टा, क्रूरता, कटुता, कु-संस्कार, करप्शन और कुशासन. ये जंगलराज की पहचान बन गए और ये बिहार का दुर्भाग्य बन गया. आपके माता-पिता के सपने कुचल दिए गए.”

Prime Minister मोदी ने कहा कि ‘जंगलराज’ के दौरान बिहार में हुए विकास का रिपोर्ट कार्ड ‘जीरो’ है. 1990 से लेकर 2005 तक 15 साल, इस जंगलराज ने बिहार को तबाह कर दिया.

उन्होंने राजद का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा, “15 साल के जंगलराज में बिहार में ‘जीरो’ एक्सप्रेसवे बने, ‘जीरो’ मेडिकल कॉलेज बनाए गए और कोसी नदी पर भी ‘जीरो’ पुल बने. बिहार में एक भी टूरिस्ट सर्किट विकसित नहीं हुआ. 15 साल के जंगलराज में बिहार में खेलकूद के लिए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी नहीं बनाए गए. उन 15 सालों में एक भी आईआईटी, आईआईएम या नेशनल लॉ कॉलेज की स्थापना नहीं हुई.”

एनडीए Government के कामों को गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि Chief Minister नीतीश कुमार ने बिहार को बहुत मुश्किल से ‘जंगलराज’ से बाहर निकाला. डबल इंजन की Government बनने के बाद बिहार के विकास में नई तेजी आई है.

उन्होंने बताया कि Patna में आईआईटी और एम्स, बोधगया में आईआईएम, बिहार में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और भागलपुर में आईआईआईटी बनाए गए हैं. दरभंगा एम्स का काम जारी है, जबकि बिहार में 4 सेंट्रल यूनिवर्सिटी भी स्थापित की गई हैं. पीएम मोदी ने यह भी बताया कि गंगा नदी पर चार नए पुल बनाए गए हैं.

जनसभा के दौरान, Prime Minister मोदी ने पहले चरण में जारी मतदान को लेकर मतदाताओं का अभिनंदन किया और कहा, “सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी लाइनें लगी हुई हैं. माताएं-बहनें-बेटियां वोट के लिए बड़ी संख्या में बाहर निकल रही हैं. बिहार के नौजवानों में भी अभूतपूर्व उत्साह है.”

उन्होंने कहा, “आज पूरे बिहार से एक ही आवाज आ रही है, ‘फिर एक बार NDA Government, फिर एक बार सुशासन की Government.’ बिहार की इसी भावना के पीछे माताओं-बहनों की उम्मीदें हैं और नौजवानों के सपने हैं. नौजवानों, मोदी की ये गारंटी लिख कर रखो, ‘आपका सपना ही मोदी का संकल्प है.”

डीसीएच/