![]()
Patna, 6 नवंबर . बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पहले फेज में प्रदेश के 18 जिलों में मतदान है. इसी बीच दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता और उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी समेत कई नेताओं ने बिहार चुनाव में मतदाताओं से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की.
दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सभी सम्माननीय मतदाताओं से अपील है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में पूरे उत्साह के साथ भाग लें. आपका एक-एक वोट विकसित बिहार के सपने को साकार करने की दिशा में अमूल्य योगदान देगा. घर से निकलें, मतदान करें और अपने परिवार व मित्रों को भी इस लोकतांत्रिक दायित्व के लिए प्रेरित करें. पहले मतदान, फिर जलपान.”
उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने लिखा, “पहले मतदान, फिर जलपान ! बिहार के सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि आज विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग अवश्य करें. अपने मताधिकार का सदुपयोग कर एक सक्षम, राष्ट्रवादी और विकासशील Government का चयन करें और प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करें. आपका एक-एक वोट बिहार को आगे बढ़ाने एवं लोकतंत्र को सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.”
Union Minister गिरिराज सिंह ने एक्स पर लिखा, “आज लोकतंत्र के महापर्व का पहला चरण है. यह सिर्फ मतदान नहीं, आने वाले पांच वर्षों के विकास, बच्चों के सुरक्षित भविष्य और महिलाओं के सशक्तीकरण का संकल्प है. इसलिए घर से निकलें और विकसित India के लिए वोट कीजिए. याद रखिए पहले मतदान, फिर जलपान.”
उत्तर प्रदेश के पूर्व Chief Minister एवं Samajwadi Party (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिखा, “बिहार के हर एक मतदाता से अपील है कि वो अपने सुनहरे भविष्य के निर्माण के लिए अपना वोट डालने जरूर जाए. लोकतंत्र में वोट की शक्ति सर्वोपरि होती है. इसलिए अपना वोट डालिए और अपनी शक्ति पहचानें!”
–
एससीएच/एएस