![]()
Patna, 6 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में Thursday को पहले चरण के मतदान के तहत 121 विधानसभा सीटों पर मतदान का कार्य चल रहा है. इस बीच, राजद के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व Chief Minister लालू यादव, राबड़ी देवी और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव अपने परिवार के साथ Patna के वेटनरी कॉलेज बूथ पहुंचे और मतदान किया.
लालू यादव के साथ उनकी पुत्री मीसा भारती और रोहिणी आचार्य भी पहुंचीं. तेजस्वी के साथ उनकी पत्नी भी वोट देने मतदान केंद्र पहुंचीं और वोट डाला. मतदान करने के बाद पूर्व उप Chief Minister तेजस्वी यादव ने लोगों से घरों से निकलकर मतदान करने की अपील की.
राजद नेता और महागठबंधन के Chief Minister पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा कि हम तो यही कहेंगे कि बदलाव ज़रूरी है, नया बिहार बनाएं, नई Government बनाएं. बिहार के लोगों से अपील है कि मतदान केंद्र जाएं. बिहार के भविष्य को देखकर वोट करें. हमारी यही उम्मीद है बिहार की जीत होगी. हम लोग जीतेंगे.
इधर, राबड़ी देवी ने भी बिहार के लोगों से मतदान करने की अपील की. लोग घरों से बाहर निकलें और वोट करें. उन्होंने दावा किया कि इस बार बदलाव होगा. जनता इस बार बदलाव करेगी.
इधर, रोहिणी आचार्य ने कहा कि यह चुनाव गांवों में रोजगार के लिए दर-दर ठोकर खाने वाले हमारे मजदूर भाइयों के लिए है. मुझे विश्वास है कि हमारे लोग, बिहार के लोग, रोजगार देने वाली Government चुनेंगे और डबल इंजन Government को उखाड़ फेंकेंगे.
सांसद मीसा भारती ने कहा कि लोग सोच-समझकर अपने बच्चों के भविष्य और उनके रोजगार के लिए वोट करें.
उल्लेखनीय है कि बिहार में Thursday की सुबह सात बजे से विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान का कार्य शुरू हो गया. मतदान को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों के 3.75 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1314 उम्मीदवारों के Political भविष्य का फैसला करेंगे. इस चरण में एनडीए और महागठबंधन के कई दिग्गजों का सियासी भविष्य दांव पर लगा है.
–
एमएनपी/एएस