‘आज अपना भविष्य तय करने का दिन’, प्रियंका गांधी वाड्रा ने बिहार से मतदाताओं से वोट की अपील की

New Delhi/Patna, 6 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस मौके पर बिहार के लोगों से वोटिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. उन्होंने बिहार की जनता से कहा कि आज अपने हाथों से अपना भविष्य तय करने का दिन है.

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “बिहार के मेरे प्यारे भाइयों, बहनों, माताओं और युवाओं, आज अपने हाथों से अपना भविष्य तय करने का दिन है. बड़ी संख्या में निकलकर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लीजिए. नौकरी, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए, अपने लोकतंत्र, संविधान व वोट के अधिकार की रक्षा के लिए वोट कीजिए.”

इससे पहले, Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने Wednesday रात बिहार की जनता के नाम वीडियो संदेश जारी किया. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ मतदान का दिन नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य की दिशा तय करने का दिन है.

उन्होंने कहा, “आपमें से कई पहली बार वोट डालने जा रहे हैं. यह सिर्फ आपका अधिकार नहीं, बल्कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. आपने देखा, Haryana में किस तरह भयंकर वोट चोरी का खेल खेला गया. Maharashtra, Madhya Pradesh, छत्तीसगढ़, हर जगह इन लोगों ने जनता की आवाज दबाने की कोशिश की. अब इनकी नजर बिहार पर है, आपके वोट पर, आपके भविष्य पर. बड़ी संख्या में अपने मतदान केंद्र पहुंचिए, महागठबंधन के अपने प्रत्याशी को वोट दीजिए.”

बिहार में 18 जिलों की 121 सीटों पर पहले चरण में मतदान जारी है. इन 18 जिलों में खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, Patna, भोजपुर, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय और बक्सर शामिल हैं.

पहले चरण की 121 सीटों में कुल 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 1192 पुरुष और 122 महिला उम्मीदवार हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, पहले चरण के विधानसभा क्षेत्रों में कुल 3,75,13,302 मतदाता हैं, जिनमें 1,98,35,325 पुरुष, 1,76,77,219 महिलाएं और 758 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं.

सामान्य मतदान केंद्रों पर मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. हालांकि, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थित छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगा.

डीसीएच/