जनता बिहार से डबल इंजन की सरकार को बदलेगी : फखरुल हसन चांद

Lucknow, 25 अक्टूबर . Samajwadi Party (सपा) नेता फखरुल हसन चांद ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दावा किया है कि बिहार की जनता 20 साल से चली आ रही डबल इंजन Government को बदलने का काम करेगी और ऐसी Government का चुनाव करेगी जो उनके रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य पर बात करे.

से बातचीत में उन्होंने समस्तीपुर में Prime Minister Narendra Modi और बक्सर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की चुनावी सभाओं को लेकर तंज कसा.

उन्होंने कहा कि वे बिहार के लोगों को यह नहीं बताते हैं कि पूर्व में किए वादों का क्या हुआ. बस हर बार नए दावे कर दिए जाते हैं, बिहार की जनता सबकुछ समझ चुकी है और अब बदलाव करने का मन बना लिया है.

सपा नेता ने कहा कि एनडीए के बड़े-बड़े नेता चुनावी अभियान में नए-नए वादे कर रहे हैं. लेकिन, बिहार के नौजवान सवाल उठा रहे हैं कि पुराने वादे कब पूरे होंगे. उन्होंने कहा कि 2014 में युवाओं से रोजगार और किसानों की आय दोगुनी करने के वादे किए गए थे, लेकिन उन वादों का क्या हुआ? क्या Government उन्हें भूल गई? बिहार में अपराध बढ़ा है, यकीनन बिहार में एनडीए Government में जंगलराज चल रहा है, भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. पूर्व में सभी ने देखा कि कैसे पुल गिर रहे थे. भाजपा ने युवाओं से किए वादों को भुला दिया है. 20 साल में यह Government सिर्फ जुल्म और भ्रष्टाचार लेकर आई है.

सपा नेता ने Union Minister चिराग पासवान के ‘एक्स’ पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा कि ये भाजपा के हथकंडे हैं. बिहार में वे नीतीश कुमार और चिराग पासवान जैसे नेताओं के जरिए अपने काम करवाते हैं, जो वे खुद नहीं कर पाते. जब देश में मुसलमानों के घरों पर बुलडोजर चलाए जाते हैं, तब ये लोग खामोश रहते हैं. अपनी कुर्सी बचाने के लिए ही ये मुसलमानों का नाम लेते हैं.

मुरादाबाद में हाल की घटना पर सपा नेता ने कहा कि इस पूरी घटना की गहन जांच होनी चाहिए. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है. Samajwadi Party का मानना है कि किसी को भी किसी छात्रा से इस तरह के सर्टिफिकेट मांगने का कोई अधिकार नहीं है.

डीकेएम/एएस