महिला विश्व कप : इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

इंदौर, 25 अक्टूबर . ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम इस समय इंदौर में है, जहां Saturday को विश्व कप 2025 के 26वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका से उसकी भिड़ंत होगी, लेकिन इस मुकाबले से ठीक पहले दो ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है.

घटना के वक्त ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर होटल रेडिसन ब्लू से पैदल कैफे की तरफ जा रही थीं. खिलाड़ियों का आरोप है कि इस बीच एक बाइक सवार युवक ने उनसे छेड़छाड़ की. महिला खिलाड़ियों ने तुरंत एसओएस का नोटिफिकेशन भेजा, जिसके बाद सूचना मिलते ही Police अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

सुरक्षा अधिकारी डेनी सिमंस की शिकायत पर एमआईजी Police ने First Information Report दर्ज करने के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. घटना से संबंधित cctv फुटेज, होटल रिकॉर्ड और सुरक्षा कर्मियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.

सूचना मिलने पर, वरिष्ठ Police अधिकारियों ने दोनों खिलाड़ियों से मुलाकात की, उनके बयान दर्ज किए और एमआईजी Police स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए आपराधिक बल का प्रयोग) और धारा 78 (पीछा करना) के तहत First Information Report दर्ज की.

स्थानीय डिलीवरी एग्जीक्यूटिव के रूप में कार्यरत आरोपी की बाइक जब्त कर ली गई है. मामले में आगे की जांच जारी है. आरोपी के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.

प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस घटना को दुखद और देश के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली बताते हुए कहा, “यह सिर्फ किसी महिला खिलाड़ी के साथ दुर्व्यवहार नहीं है, बल्कि इससे India की छवि खराब होती है. ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी देश की प्रतिष्ठा से खेलने की कोशिश न करे.”

उन्होंने कहा, “Madhya Pradesh Government इस मामले में शून्य सहनशीलता की नीति पर काम करती है. अगर जांच में कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ उदाहरण प्रस्तुत करने जैसी सजा दी जानी चाहिए. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जब देश की धरती पर विदेशी मेहमान खेलने आते हैं, तो उनके सम्मान और सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी हमारी होती है. India एक संस्कारी देश है, जहां ‘अतिथि देवो भवः’ की परंपरा रही है. ऐसी घटनाएं उस संस्कृति को आहत करती हैं.”

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 में से पांच मुकाबले जीतकर इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर है. इस टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 89 रन से मुकाबला जीता, जिसके बाद श्रीलंका के विरुद्ध मैच बारिश के कारण रद्द हो गया.

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने Pakistan के खिलाफ 107 रन से जीत दर्ज करने के बाद India को 3 विकेट से मात दी. इसके बाद बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंदकर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 6 विकेट से मात दी है.

महिला विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल के लिए सभी चार टीमें तय हो चुकी हैं. ऑस्ट्रेलिया के अलावा, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और India ने अगले दौर के लिए टिकट हासिल कर लिया है.

पहला सेमीफाइनल मुकाबला 29 अक्टूबर को गुवाहाटी के बारसापरा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा वनडे मैच 30 अक्टूबर को नवी Mumbai के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित होगा.

आरएसजी