![]()
Lucknow, 5 नवंबर . भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कांग्रेस सांसद और Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर पलटवार किया है.
BJP MP ने कहा कि राहुल गांधी अदालत से डरते हैं, क्योंकि अदालत ने उनके कई मामलों की जांच की है और आपत्तियां उठाई हैं. अगर आपके पास सबूत हैं तो अदालत में जाकर पेश करें. चुनाव आयोग अब डुप्लिकेट प्रविष्टियों सहित पिछली खामियों को ठीक कर रहा है, न कि मतदाताओं को गुमराह कर रहा है.
उन्होंने कहा कि आपकी Government के समय आपने वोटर लिस्ट में दो-दो, तीन-तीन नाम लिखा दिए थे, अब चुनाव आयोग आपकी खामियों को ही सुधार रहा है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी 1980 में India आ गई थीं, जब वो India की नागरिक भी नहीं थीं. फिर वो ऐसे में कैसे मतदाता बन गईं? जो India का नागरिक ही नहीं, वो देश का वोटर कैसे हो सकता है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस की Government में खूब धांधलियां हुई हैं.
अब चुनाव आयोग इसको सुधार रहा है तो आप एक संवैधानिक संस्था को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं. बिहार की जनता मूर्ख नहीं है, सब समझती है. आपके पास कोई बम नहीं, आप फूलझड़ी भी छोड़ने लायक नहीं हैं.
Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि जनता तंग आ चुकी है. राहुल गांधी ने बार-बार भयावह दावे किए हैं, उन्हें ‘परमाणु’ या ‘हाइड्रोजन’ बम कहा है, जो बार-बार खोखली नौटंकी साबित हुए हैं.
दिनेश शर्मा ने कहा कि अगर बिहार में एसआईआर के दौरान इतनी बड़ी धांधली हो रही थी तो आपके किसी कार्यकर्ता ने आपत्ति दर्ज क्यों नहीं कराई? यहां तक कि बूथ पर काम करने वाले किसी वर्कर ने कोई शिकायत नहीं की. चुनाव आयोग ने आपको संविधान के अनुसार आपत्ति दर्ज कराने का अधिकार दिया था, लेकिन आपने कोई आपत्ति नहीं की. इसका मतलब, आप बिहार चुनाव का लाभ पाने के लिए बम फोड़ रहे थे. जनता आपके बार-बार के रोने को बर्दाश्त करने वाली नहीं है.
उन्होंने कहा कि इससे पहले आपने 2018 में राफेल पर बम फोड़ने की बात कही थी, लेकिन कुछ नहीं निकला. इसके बाद 2019 में चौकीदार चोर है का जुमला उछाला. उस चुनाव में कांग्रेस को केवल 52 और भाजपा को 303 सीटें मिलीं.
–
एमएस/डीकेपी