2010 की तुलना में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लोगों का भरोसा बढ़ा: गिरिराज सिंह

Patna, 5 नवंबर . Union Minister गिरिराज सिंह ने Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार समेत देश की जनता आज Prime Minister Narendra Modi के करिश्मे पर विश्वास करती है.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी या तो अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं या फिर वे राष्ट्र-विरोधी हैं. हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी के खिलाफ और कौन बोलेगा?

Union Minister ने कहा कि कोई देशद्रोही ही सेना के शौर्य के खिलाफ बोलेगा, या जो विदेशी ताकतों के हाथों में खेल रहा है, वो ऐसा कहेगा. क्या ये चाहते हैं कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या को सेना में लिया जाए? अपनी जाति की तो उनको जानकारी नहीं.

Union Minister गिरिराज सिंह ने कहा कि मेरा मानना ​​है कि 2010 की तुलना में एनडीए और Prime Minister मोदी के नेतृत्व में लोगों का भरोसा बढ़ा है. हम 121 सीटों में से 90 से ज्यादा सीटें जीतेंगे.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर Union Minister गिरिराज सिंह ने कहा कि उनके डीएनए में गुंडागर्दी, अपहरण, हत्या और लूट भरी है. उन पर कौन भरोसा कर सकता है? वे झूठ से भरे हैं. भ्रष्टाचार उनके डीएनए में है. आज लोग सीएम नीतीश कुमार और Prime Minister Narendra Modi पर भरोसा करते हैं, जो वास्तव में गरीबों के लिए काम करते हैं.

गिरिराज सिंह ने कहा कि उन्होंने 15 साल में कुछ नहीं किया, तब भी जब वे नीतीश कुमार के अधीन उपChief Minister थे. अगर वे सभी के लिए सुनहरे घर बनाने का वादा भी कर दें तो कोई उन पर विश्वास नहीं करेगा, क्योंकि वे केवल झूठ का कारोबार करते हैं, उनके पास पैसा नहीं है; क्या वे इसे अपने पिता के घर से देंगे?

इससे पहले उन्होंने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “मैं बेगूसराय की जनता से शांति और सद्भाव के लिए एनडीए को वोट देने की अपील करता हूं, ताकि ‘जंगलराज’ और ‘गजवा-ए-हिंद’ के एजेंडे की वापसी न हो. शांति और विकास को बढ़ावा मिलता रहे. मैं बुद्धिजीवियों से लेकर गरीबों और मजदूरों तक, सभी से अपील करता हूं कि वोट डालने से एक रात पहले अच्छी तरह सोच-विचार कर लें.”

उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए Government लगातार विकास कर रही है. यह बात जनता को भी पता चल गई है, लेकिन विपक्ष के लोग जनता से झूठे वादे करके उनको बहकाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनको यह नहीं पता कि जनता उनके बहकावे में नहीं आने वाली है. जनता ने पूरा मन बना लिया है कि फिर से एनडीए को ही सत्ता में वापस लाना है, जिससे बिहार विकसित हो सके.

एमएस/डीकेपी