![]()
New Delhi, 5 नवंबर . बिहार चुनाव के बीच Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने Haryana विधानसभा चुनाव में कथित ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया है. इसके बाद देशभर में सियासी हलचल तेज हो गई है. राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे ने चुनाव आयोग और भाजपा पर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा की कठपुतली बनकर काम कर रहा है.
आनंद दुबे ने से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता के दौरान ऐसे दस्तावेज पेश किए हैं, जिनसे Haryana चुनाव में बड़े पैमाने पर मतदाता धोखाधड़ी के संकेत मिलते हैं. उन्होंने कहा कि ब्राजील में बैठी एक महिला अगर कई बार वोट डाल रही है तो यह हमारे लोकतंत्र के लिए बेहद शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है. हमारे पूर्वजों ने India में चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए बहुत संघर्ष किया था, लेकिन अब चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं.
आनंद दुबे ने कहा कि राहुल गांधी ने बताया कि Haryana का चुनाव कांग्रेस जीत रही थी, लेकिन साजिश के तहत पार्टी को हराया गया. यह सिर्फ Haryana तक सीमित नहीं है, बल्कि कई राज्यों में कांग्रेस के खिलाफ षड्यंत्र रचे गए हैं. इसके लिए हम कड़े शब्दों में चुनाव आयोग की निंदा करते हैं.
वहीं, राहुल गांधी के भारतीय सेना से जुड़ी टिप्पणियों पर जम्मू में रक्षा विशेषज्ञ कैप्टन अनिल गौर (सेवानिवृत्त) ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि राहुल गांधी को ये आंकड़े कौन बताता है कि सेना में दस प्रतिशत या बारह प्रतिशत क्या है. भारतीय सेना की चयन प्रक्रिया पूरी तरह मानकों पर आधारित है. चाहे अधिकारी हों या जवान, सभी का मूल्यांकन एक ही मानक के अनुसार किया जाता है. जाति, पंथ या समूह संबद्धता का इसमें कोई स्थान नहीं है.
कैप्टन गौर ने कहा कि सेना पर इस तरह की टिप्पणी करना न केवल अनुचित है, बल्कि यह उन सैनिकों का भी अपमान है जो देश की सीमाओं पर तैनात रहकर दिन-रात राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं.
–
एएसएच/डीकेपी